गौतमबुद्ध नगर/नई दिल्ली । पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से खेलते हुए स्कीट शूटिंग में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली परिनाज धालीवाल का मानना है कि लोगों में यह गलत धारणा बनी हुई है कि खिलाडी सिर्फ खेल के मैदान में ही मेहनत करते हैं जबकि हकीकत यह है की मेडल हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।
स्कीट शूटिंग में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली परिनाज धालीवाल
वह शूटिंग से बहुत अलग मानती है स्कीट को। इसमे काफी मेंटली फिट रहने की जरूरत होती है। इसके लिए हर दिन जिम करना पड़ता है और मेंटली फिट रहने के लिए योगा । तब जाकर एक खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंचता है।
पापा को खेलते देखती तो सोचती थी मैं भी एक दिन गन चलाऊंगी
परिनाज जूनियर नेशनल चैंपियन रही है लेकिन पिछली बार जब उन्होंने खेलो इंडिया में भागीदारी की थी तो बुरी तरह से हारी थी। उस हार को उन्होंने एक जुनून के तौर पर लिया और आज यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, उत्तर प्रदेश 2022” में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने यह मेडल अपनी प्रतिद्वंद्वी तलवीन गिल कौर को हराकर हासिल की है।