अब उत्तराखंड में भी क्रिकेट लीग, उत्तराखंड सुपर टी20 लीग की शुरुआत

0
499

नई दिल्ली। उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड (यूसीबी) ने मार्केंटिंग और ब्रांड कंपनी रिती ग्रुप के साथ मिलकर उत्तराखंड सुपर टी20 लीग के आयोजन की घोषणा कर दी है। अठारह सितंबर को शुरू हुई पांच दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 22 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट के सारे मुकाबले शेरपुर के तनिश क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर रिती ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुण पांडे ने कहा कि क्रिकेट हर भारतीय के दिल की धड़कन है और पूरे भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने उत्तराखंड बोर्ड और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे खेल को आगे बढ़ाने में सहायता प्रदान कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : लीजेंड्स लीग क्रिकेट : गुजरात जाएंट्स ने फिर हासिल की जीत, पार्थिव चमके

इस लीग में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं जो राउंड राॅबिन फार्मेट में एक दूसरे से भिड़ेंगी। राउंड रॉबिन में पहला और चौथा स्थान हासिल करने वाली टीमें एक दूसरे से पहले सेमीफाइनल में भिड़ेंगी जबकि दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाली टीमें दूसरे सेमीफाइनल में मुकाबला करेंगी।

यूसीबी ने यह सुनिश्चित किया है कि राज्य के सभी चयनकर्ता और बोर्ड सदस्य इस प्रतियोगिता में उपस्थित रहें। बोर्ड के अनुसार अच्छा प्रदर्शन करेन वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए सईद मुश्ताक अली जैसे आयोजनों में खेलने का अवसर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here