अब क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाएंगे डाक्टर्स

0
27

लखनऊ। बीमारियों के खिलाफ योद्धा बनकर लड़ने वाले डाक्टर अब क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। मौका होगा डाक्टरों के सम्मान में आयोजित प्रथम डाक्टर्स – द वारियर्स क्रिकेट लीग का जिसके मुकाबले 21 व 22 मार्च को खेले जाएंगे।

प्रथम डाक्टर्स – द वारियर्स क्रिकेट लीग 21 व 22 मार्च को

प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ और खेल प्रेमी डा.मनीष त्रिपाठी व रिवा केन्को फार्मा के सीईओ मनीष पांडेय ने बताया कि लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और विशेष अतिथि खलीलाबाद विधायक अंकुर राज तिवारी करेंगे।

प्रतिभागी टीमों में केजीएमसी पल्स राकस्टार्स के कप्तान डॉ. भूपेंद्र, सन आई एनीस्थिसिया एवेंजर्स के कप्तान अनिल कुमार तिवारी, डिवाइन वैक्सीन वेलोसिटी टाइगर्स के कप्तान डॉ. जयेश शर्मा,

मैक्स कॉर्डियाक क्रूसेडर्स के कप्तान डॉ. मुकेश, मेदांता सर्जिकल वारियर्स के कप्तान डॉ.महेश, टेंडर पॉम एमआरआई मावरिक्स के कपतान निखिल शुक्ला, एसकेडी एक्सरे एवेंजर्स के कप्तान डा.आशीष सिंह व वेलसन मेडिसिटी स्टेथोस्कोप चैंप्स के कप्तान डॉ.मोहम्मद मुबीन होंगे।

ये भी पढ़ें : प्रदेश स्तरीय जूनियर जूडो के अंतिम दिन लखनऊ की स्नेहा ने जीता स्वर्ण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here