मुमताज़ पीजी कालेज के एनएसएस वालंटियर्स ने ली प्लास्टिक से दूरी बनाने की शपथ

0
323

लखनऊ। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में बुधवार को मुमताज़ पीजी कालेज, लखनऊ में स्वच्छ भारत अभियान-2 का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.अशोक श्रोती और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ.सुनीता गुप्ता थी। इस दौरान क्षेत्रीय निदेशालय के अधिकारी समरदीप भी मौजूद थे।

मौलाना अली मियाँ हाल में आयोजित कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि डॉ.अशोक श्रोती ने एनएसएस वालंटियर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी अपने घर-परिवार के सदस्यों को भी सचेत करें कि वे प्लास्टिक की वस्तुओं का इस्तेमाल न करें।

विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनीता गुप्ता ने कहा कि हमारे कारण प्लास्टिक की पालिथीन और अन्य वस्तुओं से नालियाँ जाम हो जाती हैं और फिर हम सरकार को दोष देते हैं कि शहर में सब तरफ बारिश का पानी भरा है, और नालियोँ भर कर सड़कों पर पानी आं गया है जिससे सड़ाकों पर जाम लग जाता है।

ये भी पढ़े : 15 वैज्ञानिकों को उनके मौखिक शोध पत्रों के लिए किया गया पुरस्कृत

पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अब्दुर्रहीम ने अतिगण का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ.नसीम अहमद खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।  इसके बाद सैकड़ों एनएसएस वालंटियर्स ने महाविद्यालय परिसर से पालिथीन चुन कर बैग रूपी डस्टबिन में इकट्ठा किया।

फिर शहीद स्मारक तक रैली निकालने के पश्चात पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ.अब्दुल मोईद सिद्दीकी, डॉ.शाद अहमद ने किया। संचालन अध्यक्ष गणित विभाग, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अब्दुल सोईद सिंददीकी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here