लखनऊ : कमान अस्पताल, मध्य कमान, लखनऊ के नर्सिंग कॉलेज ने 08 मार्च 2025 को लखनऊ छावनी स्थित मेजर एलजे सिंह एसी ऑडिटोरियम में प्रतिभा और सौहार्द के शानदार प्रदर्शन के साथ अपना वार्षिक दिवस, स्पंदन मनाया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शाम में नवोदित सैन्य नर्सों की पाठ्येतर गतिविधियों के प्रति गहरी रुचि दिखाई गई।
मुख्यालय मध्य कमान के मेजर जनरल सुब्रतो सेन, एसएम, एमजी मेड ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभाशाली नर्सिंग छात्रों द्वारा प्रस्तुत शानदार प्रदर्शन के साथ हुई।
इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। मेजर जनरल सुब्रतो सेन ने नर्सिंग कैडेट मधु कुमारी को कॉलेज कलर्स और सप्ताह भर चलने वाली अंतर-हाउस प्रतियोगिताओं जिसमें कला, नाटक और साहित्यिक प्रतियोगिताएं शामिल थीं, में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए सिग्नस हाउस को सर्वश्रेष्ठ हाउस ट्रॉफी प्रदान की।
मेजर जनरल सुब्रतो सेन ने प्रतिभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी नर्सिंग छात्रों को बधाई दी और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की पाठ्येतर गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया। इस समारोह में लखनऊ गैरीसन के वरिष्ठ सेना अधिकारी और नागरिक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
ये भी पढ़ें : एनसीसी बालिका कैडेटों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया रक्तदान