लखनऊ। एनवीएस पुणे की पुरुष व महिला टीम ने नवोदय विद्यालय समिति राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट के जीत से जीत से दबदबा बनाया। दूसरी ओर एनवीएस लखनऊ की पुरुष टीम ने एनवीएस हैदराबाद के खिलाफ 3-1 की जीत से अपना अभियान शुरू करते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
नवोदय विद्यालय समिति राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट
गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में नाकआउट आधार पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में एनवीएस लखनऊ ने पिछड़ने के बाद वापसी की। इस मैच में हैदराबाद की टीम से एमजे यलिंगा ने खेल के 5वें मिनट में शुरुआती गोल दागा।
इसके बाद लखनऊ के खिलाड़ियो ने रणनीति बदली जिसका फायदा टीम को मिला। लखनऊ की ओर से हर्षित ने खेल के 10वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। इसके बाद अखिल यादव ने 35वें व 47वें मिनट में लगातार गोल दाग टीम को जीत दिला दी।
एनवीएस पुणे ने पुरुष व महिला टीम दोनों वर्गो में दर्ज की जीत
एनवीएस पुणे की पुरुष टीम ने हर्षदीप मुनेश्वर द्वारा खेल के 33वें मिनट में दागे एकमात्र गोल से एनवीएस चंडीगढ़ को 1-0 से मात दी। वहीं एनवीपीएस पुणे की महिला टीम ने आरती की हैट-ट्रिक से एनवीएस चंडीगढ़ को 3-0 से हराया। आरती ने खेल के नौवें, 17वें व 37वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदा।
ये भी पढ़ें : सीएएल कोचिंग सेमिनार : लखनऊ के प्रशिक्षकों को बेहतर कोचिंग के लिए मिली टिप्स
एक अन्य मैच में एनवीएस पटना की पुरुष टीम ने एनवीपी भोपाल को 3-0 से हराया। इससे पूर्व उद्धाटन मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह सचान (आईएएस) व विशिष्ट अतिथि लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अजय कुमार सेठी ने किया।