औषधीय एवं सगन्ध पौधों से निर्मित वैल्यू-एडेड उत्पाद को बनाने व विपणन में प्रशिक्षित करना उद्देश्य

0
250

लखनऊ: सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान, लखनऊ मे मंगलवार को सूक्ष्म और लघु उद्यम को बढ़ावा देने के लिए औषधीय एवं सगन्ध पौधों से निर्मित वैल्यू-एडेड उत्पादों पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 20 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. जीएन सिंह (पूर्व औषधि महानियंत्रक, भारत सरकार एवं सलाहकार, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन) ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया.

सीमैप में औषधीय एवं सगन्ध पौधों से निर्मित उत्पादों पर उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम

उन्होने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म और लघु उद्यम को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न परियोजनाए चलाई जा रही हैं जिनसे जुड़कर आप लोग लाभ ले सकते हैं।

डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी (निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप) ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को औषधीय एवं सगन्ध पौधों से निर्मित वैल्यू-एडेड उत्पादों को बनाने व विपणन मे प्रशिक्षित किया जा सके।

सीएसआईआर-सीमैप द्वारा औषधीय एवं सगंध पौधों से निर्मित 15-20 हर्बल उत्पादों की तकनीकियों का विकास कर चुका है और यह तकनीकियां हस्तानांतरण के लिए तैयार हैं। तत्पश्चात डॉ. संजय कुमार, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, ने प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं संस्थान द्वारा प्रदत्त सेवाओं के बारे मे जानकारी प्रदान की।

ये भी पढ़ें : सीमैप में स्टेम पीएचडी छात्रों के लिए बौद्धिक संपदा और ज्ञान प्रबंधन पर हुई कार्यशाला

इस अवसर पर डॉ. आर. के. श्रीवास्तव, प्रमुख व्यापार विकास विभाग ने कहा कि यह वैज्ञानिक पहल भारतवर्ष को हर्बल उत्पाद उद्योग में आत्मनिर्भर बनाने में सहायता प्रदान करेगा । इससे देश में बने हर्बल उत्पादों को घरेलू बाज़ार के साथ-साथ निर्यात भी किया जा सकता है जिससे भारत को विदेशी मुद्रा का भी अर्जन होगा ।

आज के तकनीकी सत्र में डीपी मिंडाला द्वारा व श्री मनोज कुमार यादव द्वारा प्रतिभागियों को अनुसंधान प्रक्षेत्र व मानव गार्डेन का भ्रमण कराया गया। इसके पश्चात डॉ. अनिर्बन पाल ने सीएसआईआर-सीमैप में ट्रांसलेशनल रिसर्च से औषधीय और सुगंधित पौधों पर आधारित उत्पादों के बारें मे जानकारी दी।

इसके पश्चात डॉ. अनिर्बन पाल, डीपी.मिंडाला, श्रीमती प्रियंका सिंह एवं टीम द्वारा प्रशिक्षार्थियों को फ्लोमॉप बनाने की तकनीकी का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. अनिर्बन पाल, डॉ. संजय कुमार, डॉ. राम सुरेश शर्मा, डॉ. ऋषिकेश एन.भिसे, डीपी मिंडाला, श्रीमती प्रियंका सिंह, मनोज कुमार यादव व दीपक कुमार वर्मा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋषिकेश एन. भिसे व डॉ. राम सुरेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here