लखनऊ। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कार्यालय में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के तहत ‘मेरी माटी, मेरा देश’ और ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को उत्सव रूप में मनाने के लिए शपथ समारोह हुआ।
राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग की ओर से कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने ‘पंच-प्रण’ की शपथ ली।
पूरे सम्मान और एकजुटता से मना आजादी के अमृत महोत्सव का समापन समारोह
विभाग के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव ने अधिकारियों व कर्मचारियों को विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने, देश की विरासत पर गर्व करने और उसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करने की शपथ दिलाई।
अधिकारियों-कर्मचारियों ने लिया विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी का संकल्प
अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की एकता और एकजुटता के लिए प्रयास करने, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों व दायित्वों का पालन करने और राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने का वचन लिया। इस अवसर पर विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : घूंघट से बाहर निकल पानी सप्लाई की जिम्मेदारी निभा रहीं ग्रामीण महिलाएं