ओलंपियन विष्णु वर्धन, लड़कियों में टॉप सीड वैदेही की जीत से शुरुआत

0
154

नई दिल्ली : दो बार के चैंपियन जे. विष्णु वर्धन और गत चैंपियन गुजरात की वैदेही चौधरी ने मंगलवार को नई दिल्ली के दिल्ली लान टेनिस एसोसिएशन (डीएलटीए) कॉम्प्लेक्स में रोमांचक जीत के साथ 28वें फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप 2023 में अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की।

28वीं फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप

तेलंगाना के विष्णु वर्धन, जो टूर्नामेंट में आठवीं सीड खिलाड़ी हैं, को अपने पुरुष एकल मैच में कर्नाटक के आदिल कल्याणपुर के खिलाफ तीन घंटे से अधिक समय तक चले रोमांचक मैच में 7-6, 3-6, 7-5 से जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। चिलचिलाती गर्मी ने घंटों तक खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता का टेस्ट लिया।

ओलंपिक खेल चुके विष्णु वर्धन ने हालांकि तीसरे सेट तक चले मैच में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए शानदार बैकहैंड के साथ मैच अपने नाम किया और आदिल द्वारा कई मैच पॉइंट बचाने के बावजूद अगले दौर में प्रवेश करने में सफलता हासिल की।

महिला एकल वर्ग के मैच में, टाप सीड वैदेही ने जीत के साथ अपने खिताब की रक्षा की शुरुआत की। वैदेही ने अपने ही राज्य की शैली ठक्कर को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया।

महिला एकल वर्ग में ही दिल्ली की कशिश भाटिया ने महाराष्ट्र की पूजा इंगले को 6-3, 6-4 से हराया। इसी तरह आठवीं सीड साई संहिता ने दिल्ली की काव्या कुमार को रोमांचक मुकाबले में 6-1, 1-6, 6-3 से हराकर अगले दौर का टिकट कटाया।

ये भी पढ़ें : मौजूदा चैंपियन गुजरात की वैदेही और कर्नाटक के प्रज्वल देव एकल में पेश करेंगे चुनौती 

इससे पहले, पुरुष एकल वर्ग में तमिलनाडु के अभिनव संजीव एस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा के अजय मलिक को सीधे सेटों में 6-0, 6-2 से हराया, जबकि कर्नाटक के शेख मोहम्मद इफ्तिखार ने तमिलनाडु के धीरज श्रीनिवासन को 6-3, 7-5 से हराकर दूसरे दौर क टिकट कटाया।

लड़कों के अंडर-18 वर्ग में टॉप सीड खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा ले रहे चंदन शिवराज (कर्नाटक) ने दिल्ली के वेदन मेहता को 6-1, 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, जबकि नंबर-1 सीड महाराष्ट्र की सोनल पाटिल ने अंडर-18 लड़कियों के वर्ग में हरियाणा की सुहानी गौड़ को 6-2, 6-1 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here