ओलंपिक डे से खिलाड़ियों में पदक जीतने की पैदा होगी ललक

0
112

लखनऊ। ओलंपिक में भाग लेना हर खिलाड़ी का सपना होता है और इसी सपने को पूरा करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। इसी के चलते पेरिस ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए लखनऊ में रविवार को ओलंपिक डे रन का आयोजन किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ समारोह

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के नेतृत्व में लखनऊ ओलंपिक संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस-2024 पर हुई ओलंपिक डे रन के बाद आयोजित ओलंपिक दिवस समारोह में 50 उदीयमान खिलाड़ियों को विजयपथ सम्मान से सम्मानित किया गया।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किया सम्मानित

समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (चेयरमैन, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ) ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर सभी का उत्साहवर्द्धन किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार ने खेलों को गति देने का काम किया है और अब खेल नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं।

उन्होंने ओलंपिक दिवस के आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से लखनऊ में खेलों को नए आयाम मिलेंगे, इसके लिए लखनऊ ओलंपिक संघ के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र हैं।

इससे पहले आज आयोजित ओलंपिक डे रन को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मुख्य मैदान पर हुई रन के लिए खेल प्रेमी, छात्र, प्रशिक्षक एवं उनके अभिभावकों सहित तमाम खेल संघों के पदाधिकारी सुबह 6:30 बजे ही पहुंच गए थे।

इन सभी ने हाथों में ओलंपिक फ्लैग पकड़कर केडी सिंह स्टेडियम के मुख्य मैदान के अंदर दौड़ लगाई। आज आयोजन में मौजूद विशिष्ट अतिथि लखनऊ ओलंपिक संघ के मुख्य संरक्षक मुरली धर आहूजा ने भी खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की।

ओलंपिक दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि लखनऊ ओलंपिक संघ द्वारा हुआ यह आयोजन लखनऊ के खिलाड़ियों के हौसले का प्रतीक है और आज इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ी यहां इकठ्ठे हुए, उसकी जितनी भी सराहना की जाये वो कम हैं।

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर 23 जून को होंगे विभिन्न कार्यक्रम

इस दौरान लखनऊ ओलंपिक संघ के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने बताया कि विजय पथ योजना का ये तीसरा वर्ष है जिसमें लखनऊ ओलंपिक संघ की ओर से आर्थिक सहायता के अलावा 50 अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

इसके साथ खेलों के सर्वागीण विकास के लिए एक उत्तर प्रदेश ओलंपिक सभागार की भी स्थापना लखनऊ ओलंपिक संघ के द्वारा की गई हैं। अंत में खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने इस आयोजन में उपस्थित खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व अन्य खेल प्रेमियों का आभार जताया।

इस अवसर पर लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार, उत्तर प्रदेश रोइंग संघ के सचिव सुधीर शर्मा, उत्तर प्रदेश टेनिस संघ के सचिव पुनीत अग्रवाल, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के सचिव जसपाल सिंह, किक बाक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के सचिव अरविंद शेरवालिया, लखनऊ ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष मो.नदीम, संयुक्त सचिव डा.आनन्द किशोर पाण्डेय सहित मोहम्मद नासिर, सुशीम बाजपेयी, एडवोकेट मुकीद खान, अनवर कादिर, संजय मिश्रा, लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा अन्नू, लखनऊ फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल, लखनऊ जिम्नास्टिक संघ की अध्यक्ष ज्योति वर्मा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोच मो.तौहीद (अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच), समाजसेवी डा.सुधा बाजपेयी, विनीत बिसारिया, सेंट्रल अकादमी की फरहा अतीक व अन्य मौजूद थे।

इन खिलाड़ियों को मिला विजयपथ सम्मान

  • योगासन : आरना खुराना (राष्ट्रीय खिलाड़ी), नूरा इनायती (राष्ट्रीय खिलाड़ी), अनाहत सिंह (राष्ट्रीय खिलाड़ी), श्रेया चंद (राष्ट्रीय खिलाड़ी, खेलो इंडिया महिला लीग में पदक विजेता)
  • हैंडबॉल : मोहित यादव (लक्ष्मण अवार्डी, नेपाल में दक्षिण एशियाई खेलों में रजत पदक), अंकित चौधरी (दोहा में सीनियर एशियाई पुरुष चैंपियनशिप), शुभम सिंह (बुल्गारिया में आईएचएफ सीनियर पुरुष ट्रॉफी), शीतल (एशियाई जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, उत्तरी मैसीडोनिया में विश्व जूनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप), शिवानी भारती (बांग्लादेश में आईएचएफ ट्रॉफी में रजत पदक)
  • कराटे : प्रशांत सिंह (नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 में स्वर्ण पदक), इशिता (कियो ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2023-24 में रजत पदक), ज्ञानेश कुमार सिंघल (ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप 2023-24 में कांस्य पदक), अल्तमश खान (12 वर्षीय कुमिते राष्ट्रीय स्वर्ण पदक), अरहम खान (10 साल काता राष्ट्रीय स्वर्ण पदक और यूएई ओपन स्वर्ण पदक)
  • किक बॉक्सिंग : रिया कश्यप (वाको इंडिया जूनियर नेशनल किक बाक्सिंग चैंपियनशिप-2024 में रजत पदक), आदित्य मकोरवाल (वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक), कुणाल कुमार, तमन्ना प्रजापति, जिया केसरी, कशिश सिंह
  • फुटबॉल : अतुल कुमार, अविश श्रीवास्तव, शिवम वर्मा, रोशन, हुमा खान
  • बास्केटबॉल : अनुष्का चौहान, तेजस्विनी सिंह, समीहा युसूफ, नव्या, शिवान
  • पावरलिफ्टिंग : सृष्टि रावत, राजेंद्र सिंह, कार्तिकेय राजपूत
  • रोलबॉल : काव्या बाजपेयी, प्रांजल
  • वॉलीबाल : मोहम्मद अहमद, सुमैया, पद्मांशी वर्मा, निशिका वर्मा (राष्ट्रीय खिलाड़ी)
  • ईशान वर्मा (विश्व वोवीनॉम चैंपिययनशिप में रजत पदक)
  • अभिनव यादव (नेशनल स्कूल फुटबॉल)
  • अली ज़ैद बहादुर (नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट)
  • इशान वर्मा (रजत विजेता, वर्ल्ड वोवीनाम चैंपियनशिप)
  • मोहम्मद अहमद, सुमैया, निशिका वर्मा (वॉलीबाल)
  • अर्जुन शर्मा (राष्ट्रीय पिकल बॉल खिलाड़ी)
  • अमन बाजपेयी (राष्ट्रीय साइकिलिंग खिलाड़ी)
  • अर्जुन दीक्षित (राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी)
  • माही गुप्ता (राष्ट्रीय तलवारबाजी खिलाड़ी)
  • वंशराज जलोटा (एशियन लॉन टेनिस में युगल पुरस्कार विजेता)
  • दिव्यांशी शर्मा (एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, शूटिंग बाल, व बास्केटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here