लखनऊ। समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पुलिस, पत्रकारों और जनसेवियों को सम्मानित करने के लिए सामाजिक संस्था मां गायत्री जन सेवा संस्थान और नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन प्रेस क्लब लखनऊ में किया गया।
एनजीओ प्रकोष्ठ महानगर लखनऊ भाजपा के संयोजक और मां गायत्री जन सेवा संस्थान के संस्थापक अरूण प्रताप सिंह और एनजीओ प्रकोष्ठ महागनर लखनऊ भाजपा की सहसंयोजक व नीशू वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती गुंजन वर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह का आयोजन 11 जून को दोपहर तीन बजे से पुलिस लाइन सभागार में किया जाएगा।
इसमें मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, महापौर लखनऊ श्रीमती संयुक्ता भाटिया, पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर, एमएलसी व एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन कुमार सिंह चौहान, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस आरके चतुर्वेदी शामिल होंगे।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि समाज को सुचारू तौर से एक संमन्वय से चलाने में पुलिस, पत्रकार व समाजसेवियों को एक बड़ा महत्वपूर्ण रोल होता है और कोविडकाल के दौरान तीनों के समन्वय से काफी प्रेरणादायक कार्य किए गए जिनसें समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों को इसका फायदा मिला।
ये भी पढ़े : दो बेटियों की शादी में सहयोग कर दिया पिता के कन्यादान में सहारा
एनजीओ द्वारा किए गए कार्यों को मीडिया द्वारा अपने माध्यम से जन जन तक पहुंचाया गया तो वहीं पुलिसकर्मियों और अफसरों द्वारा समय समय पर एनजीओ वालों को कोविड के दौरान कार्य करने में पूरा योगदान दिया गया।
इसके चलते अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 51 पुलिसकर्मियों, 30 पत्रकारों व 40 समाजसेवियों का चयन जनशक्ति सेवा सम्मान के लिए किया गया। सम्मानित पुलिस कर्मियों का चयन पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा किया इसके अलावा पत्रकारों और समाजसेवियों को चयन संस्था के चयन कमेटी द्वारा उनके कार्यों के आधार पर किया गया।
इस प्रेस वार्ता में प्रमुख तौर से संस्था श्री पवन सिंह चौहान, आरके चतुर्वेदी, संतोष श्रीवास्तव समाजसेवी व डायरेक्टर नीलांश ग्रुप, क्षत्राणी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह चौहान, सीमा राय, डाॅ नितिका सिंह गौड व रूद्र प्रताप वाजपेयी, आशीष तिवारी आशु, विजय गुप्ता, नीरज यादव, मो. इमरान खान, अमित सोनकर, अभिषेक तिवारी, विशेष श्रीवास्तव के साथ एंकर प्रदीप शुक्ला मौजूद रहे।