लखनऊ : हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपने 13वें स्थापना दिवस के अवसर पर महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, गोमती नगर, लखनऊ में “मेगा हेल्थ कैंप” एवं “सियाराम की रसोई” का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम हेल्प यू ट्रस्ट एवं महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों को “सियाराम की रसोई” योजना के अंतर्गत फल एवं फ्रूटी वितरित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ. देवेंद्र कुमार अरोड़ा, पूर्व न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, लखनऊ खंडपीठ, पूर्व अध्यक्ष, रेरा ट्रिब्यूनल एवं वर्तमान सदस्य, न्यायिक जांच आयोग, सम्भल हिंसा।
उनके साथ हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल तथा सचिव राजीव अग्रवाल,
अग्रवाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष लोक राम अग्रवाल, उप मंत्री अमित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्यगण अशोक अग्रवाल एवं संजीव अग्रवाल तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. नीरा इमैनुएल ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती तथा महाराजा अग्रसेन के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डॉ. देवेंद्र कुमार अरोड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण पर ध्यान देना और उनकी भलाई के लिए कार्य करना निस्संदेह अत्यंत सराहनीय है। यह प्रयास उन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है, जो समाज सेवा से जुड़े हैं। हमें भी समय निकालकर समाजहित में योगदान देना चाहिए।
यदि हम अपने समय का एक अंश भी दूसरों के कल्याण में लगा सकें, तो यह सबसे बड़ा मानवता का कार्य होगा। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने 13 वर्षों की सेवा यात्रा में जो सफलता अर्जित की है, वह समर्पित टीम व सहयोगियों के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने ‘सियाराम की रसोई’, ‘ब्लड डोनर अभियान’ और ‘बाल गोपाल योजना’ जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने का कार्य किया है। शिक्षा देना सबसे बड़ा दान है और इसके माध्यम से ही हम समाज की नींव को मजबूत कर सकते हैं।
मैं सभी से आह्वान करता हूं कि वे इन पहलों का समर्थन करें और विद्यालयों को भी समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करें। “सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का यह अनवरत प्रयास निश्चित रूप से समाज में एक नई चेतना का संचार करेगा।”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का विवरण प्रस्तुत करते हुए डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, “आज का दिन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी 13 वर्षों की सेवा यात्रा का उत्सव है—
एक ऐसे सपने का उत्सव, जो 2012 में लखनऊ से प्रारंभ हुआ था — हर जरूरतमंद तक सहायता पहुँचाने के संकल्प का सपना। आज जब हम हजारों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सफल हुए हैं, तो गर्व से कह सकते हैं — हमारा सपना साकार हो रहा है ।
पद्मभूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज, पद्मश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी और पद्मश्री अनूप जलोटा जैसे महान विभूतियों के आशीर्वाद से प्रेरणा लेकर, हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र — “सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास, सबका प्रयास” को अपना ध्येय बनाया। कोरोना जैसे वैश्विक संकट में भी हमने हार नहीं मानी।
आज का यह मेगा हेल्थ कैंप और “सियाराम की रसोई” भी हमारी उसी सेवा भावना का जीवंत उदाहरण है । सियाराम की रसोई में सभी को फ्रूटी और केला प्रदान किया जाएगा। इस व्यवस्था के लिए हम आज के मुख्य अतिथि, आदरणीय डॉ. देवेंद्र कुमार अरोड़ा जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।
विशेष रूप से, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की पूरी टीम का धन्यवाद, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
साथ ही, डॉ. रूपल अग्रवाल का विशेष आभार, जो अपने परिवार और ट्रस्ट के जनसेवा कार्यों को अत्यंत संतुलन और समर्पण के साथ सफलतापूर्वक निभा रही हैं। जब शिक्षा और सेवा का संगम होता है, तब समाज परिवर्तन की नींव सशक्त होती है। आइए, हम सब मिलकर इस सेवा यात्रा को अनवरत आगे बढ़ाते रहें।“
कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए डॉ. रूपल अग्रवाल ने कहा, आज हमारा ‘हेल्प यू ट्रस्ट’ अपनी 13 वर्षों की प्रेरणादायी यात्रा पूरी कर चुका है।
इस अवसर पर हमने ‘मेगा हेल्थ कैंप’ और ‘सियाराम की रसोई’ का आयोजन किया है। मेगा हेल्थ कैंप में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हैं, जो न केवल स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं, बल्कि किसी भी समस्या के समाधान हेतु परामर्श भी प्रदान कर रहे हैं।
ट्रस्ट प्रारंभ से ही समाज सेवा के प्रति समर्पित रहा है और हमारे सदस्यों के सतत सहयोग से यह पहलें निरंतर सफल हो रही हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम इस मेगा हेल्थ कैंप के माध्यम से समाज के हर वर्ग को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करें।
इस शिविर में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं, विभिन्न परीक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग बनें। हमारा प्रयास है कि स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, ताकि एक सशक्त और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. आर.के. त्रिपाठी (जनरल सर्जन), डॉ. शिखा श्रीवास्तव (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. संजय श्रीवास्तव (हड्डी रोग विशेषज्ञ),
डॉ. शैली महाजन (दंत विशेषज्ञ), डॉ. कुमुद श्रीवास्तव (मनोवैज्ञानिक), डॉ. नेहा यश सक्सेना (लेजर डेंटल सर्जन), डॉ. संजय कुमार राणा (होमियोपैथी) तथा योग प्रशिक्षक श्री ओम नारायण अवस्थी ने विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करके, स्वास्थ्य, स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य व योग के महत्व पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
सभी अतिथियों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों को अंगवस्त्र व आभार पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉ. नीरा इमैनुएल ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों, स्वयंसेवकों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें : “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” थीम के साथ विद्यार्थियों ने किया प्रकृति को नमन