लखनऊ : ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगलवार के मौके पर आज कैसरबाग चौराहा पर डॉ0 अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें बीबीडी ग्रुप एवं डा0 अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन के प्रेसिडेंट, बैडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, चेयरमैन उ0प्र0 बैडमिन्टन एसोसिएशन व यू0पी0 ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास ने भंडारे में भारी संख्या में शमिल हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।
द्वितीय बड़े मंगल पर बीबीडी ग्रुप एवं डा0 अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन के प्रेसिडेंट, बैडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, चेयरमैन उ0प्र0 बैडमिन्टन एसोसिएशन व यू0पी0 ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष श्री विराज सागर दास ने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि एवं उन्नति की कामना की
इस मौके पर विराज सागर दास ने कहा कि प्रतिवर्ष ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को भण्डारे का आयोजन किया जाता है। इस प्रकार के आयोजनों से न सिर्फ मन को शांति मिलती है बल्कि धर्म के प्रति आस्था और अधिक प्रगाढ़ होती है।
आम जनता की सेवा करना ही सच्चा धर्म है-विराज सागर दास
इस पावन माह में लोगों को प्रसाद वितरण कर बहुत खुशी मिलती है साथ ही यह पुण्य कमाने का कार्य है। उन्होने प्रसाद वितरण के इस मौके पर सभी लोगों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की है। उन्होने कहाकि लोगों के बीच उनका अपनापन पाकर और उनकी सेवा करने का मौका मिलने पर सही मायने में ईश्वर के प्रति सच्चा प्रेम है और यही जीवन का सबसे बड़ा आनन्द है।*
इस मौके पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास, देवांशी दास एवं सोनाक्षी दास, बीबीडी के चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर0के0 अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।