तीसरा बड़ा मंगल : डॉ.अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन ने आयोजित किया विशाल भण्डारा

0
42

लखनऊ। ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगलवार के मौके पर आज ऐशबाग, रामलीला मैदान के समीप डॉ0 अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

इसमें बीबीडी ग्रुप एवं डा.अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन के प्रेसिडेंट, बैडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, चेयरमैन यूपी  बैडमिन्टन एसोसिएशन व यूपी ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास ने भंडारे में शमिल हुए भारी संख्या में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।

आम जनता की सेवा करना ही सच्चा धर्म : विराज सागर दास

इसके अलावा बीबीडी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भी बीबीडी टाइम्स स्क्वायर, विभूति खंड गोमती नगर में भी विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास, देवांशी दास एवं सोनाक्षी दास, बीबीडी के चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके अग्रवाल सहित कई मणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बीबीडी ग्रुप एवं डा.अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन के प्रेसिडेंट, बैडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, चेयरमैन यूपी बैडमिन्टन एसोसिएशन व यूपी ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास ने तृतीय बड़े मंगल पर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की।

भण्डारे में प्रसाद वितरण के इस मौके पर विराज सागर दास ने कहा कि लोगों के बीच उनका अपनापन पाकर और उनकी सेवा करने का मौका मिलने पर सही मायने में ईश्वर के प्रति सच्चा प्रेम है और यही जीवन का सबसे बड़ा आनन्द है। उन्होने प्रतिवर्ष ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को भण्डारे का आयोजन किया जाता है।

इस प्रकार के आयोजनों से न सिर्फ मन को शांति मिलती है बल्कि धर्म के प्रति आस्था और अधिक प्रगाढ़ होती है। इस पावन माह में लोगों को प्रसाद वितरण कर बहुत खुशी मिलती है साथ ही यह पुण्य कमाने का कार्य है। उन्होने प्रसाद वितरण के इस मौके पर सभी लोगों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की है।

ये भी पढ़ें : ज्येष्ठ मास का तीसरा मंगल, भरवारा एसटीपी में सुंदरकांड और भंडारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here