लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल के हजारों शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने आज अपने आध्यात्मिक अभिभावक स्व. डा. जगदीश गाँधी की 90वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर अपनी भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की।
विभिन्न धर्मावलम्बियों की उपस्थिति से ‘सर्वधर्म समभाव’ की भावना से ओतप्रोत हुआ वातावरण
भैंसाकुण्ड के नजदीक स्थित बहाई धर्म स्थल पर आयोजित श्रद्धान्जलि सभा में सी.एम.एस. शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने शिक्षा जगत के महानायक डा. जगदीश गाँधी को न सिर्फ बड़ी शिद्दत से याद किया अपितु उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा भी ग्रहण की।
विदित हो कि प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डा. जगदीश गाँधी विगत 22 जनवरी 2024 को पंचतत्व में विलीन हुए। डा. जगदीश गाँधी का सम्पूर्ण जीवन विश्व के दो अरब से अधिक बच्चों के उज्जवल भविष्य को समर्पित रहा है।
आपने विश्व एकता व विश्व शान्ति की स्थापना हेतु आजीवन अनवरत प्रयास किये एवं इस दिशा में अनेकों मील के पत्थर स्थापित किये। डा. जगदीश गाँधी का जीवन शिक्षा जगत के नवनिर्माण, भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास एवं विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित व सुखमय भविष्य की अनुपम मिसाल है।
ये भी पढ़ें : सीएमएस शिक्षिका पूजा टंडन सम्मानित
इस अवसर पर स्व. डा. जगदीश गाँधी की पत्नी एवं सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने सर्वप्रथम अश्र्रुपूरित श्रद्धान्जलि अर्पित की। इस अवसर पर स्व. डा. जगदीश गाँधी की पवित्र आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए डा. भारती गाँधी ने कहा कि गाँधी सदैव हम सबके हृदयों में रहेंगे और उनके विचार हमें निरन्तर प्रेरित करते रहेंगे।
डा. जगदीश गाँधी की पुत्री सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने डा. जगदीश गाँधी के प्रिय भजनों का गुणगान किया। प्रो. किंगडन ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि डा. जगदीश गाँधी अपने सत्कर्मों से ईश्वर के विशाल साम्राज्य में परम आनन्दित हैं और उनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद सम्पूर्ण सी.एम.एस. परिवार को निरन्तर प्राप्त हो रहा है।
[…] […]