लखनऊ के स्टेट बैंक कॉलोनी, अलीगंज स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में रामभक्तों ने गत वर्ष अयोध्या में बने राम मंदिर की पहली वर्षगांठ बड़े धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाई। इस पावन अवसर पर सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और दीपदान जैसे विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर परिसर में भगवान श्रीराम की विशेष पूजा-अर्चना और सुंदरकांड के सामूहिक पाठ से हुई। श्रद्धालुओं ने भक्ति-भाव से भरपूर वातावरण में भाग लिया,
जहां हनुमान चालीसा के पाठ और रामचरितमानस के सुंदर भजनों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों और भजन गायकों ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे सभी भक्त भावविभोर हो गए।
इस मौके पर दीपदान का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर परिसर को सैकड़ों दीपों से सजाया गया। दीपों की झिलमिलाहट से पूरे वातावरण में दिव्य आलोक छा गया, और श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर भगवान राम को अपनी श्रद्धा अर्पित की।
ये भी पढ़ें : यूपी के छह लोगों को मिलेगा उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान
कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप मिठाइयां और फल वितरित किए गए। यह आयोजन न केवल भक्ति का प्रतीक था, बल्कि समाज में एकता, शांति और सहयोग का संदेश भी देता है।
रामभक्तों के समर्पण और भक्ति ने इस कार्यक्रम को अत्यंत भव्य और सफल बना दिया। यह उत्सव केवल अयोध्या के राम मंदिर की वर्षगांठ को चिह्नित करने तक सीमित नहीं था, बल्कि भगवान राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास भी था।
इस कार्यक्रम की मुख्य आयोजक दुर्गेश ने आयोजन को यादगार बनाया इस कार्यक्रम में राजेश मेहरोत्रा, उत्कर्ष, आदेश, सभासद राघवराम, वंदना, पूनम, सुनील, नीलम, शोभा, लीना एवं समस्त राम भक्त सम्मिलित हुए।