कानपुर। उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन व कानपुर चेस एसोसिएशन के समन्वय से शनिवार को केडीएमए वर्ल्ड स्कूल, आवास विकास में अंडर-15 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय चयन (रेटिंग) शतरंज प्रतियोगिता में मेजबान कानपुर के 89 सहित कुल 188 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आज के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक (एमएलसी) ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का प्रारंभ किया। इस प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की कानपुर की शानवी शर्मा थी जबकि प्रतियोगिता के एकमात्र दिव्यांग खिलाड़ी लखनऊ के उज्जवल राज श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि ने पुष्प देकर उत्साह बढ़ाया।
मुख्य अतिथि का स्वागत उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा ने बुके देकर किया। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय आनंद ने साल चढ़ाकर मुख्य अतिथि का आभार जताया।
ये भी पढ़े : लखनऊ के पृथ्वी सिंह अंडर-19 बालक वर्ग के चैंपियन, अन्य वर्गो में ये रहे विजेता
व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य मिस सुप्रिया राज प्रधानाचार्या केडीएमए वर्ल्ड स्कूल, आवास विकास, (इंटरनेशनल मास्टर) IM श्री दिनेश शर्मा व सचिव कानपुर चेस एसोसिएशन दिलीप श्रीवास्तव, दिनेश कटियार मौजूद थे।
इस बीच स्कूल की प्रधानाचार्य मिस सुप्रिया राज प्रधानाचार्या KDMA World आवास विकास, तथा मुख्य अतिथि अरुण पाठक ने शतरंज खेल कर धिवत उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर ललित कपूर (बालक वर्ग) में व सत्येंद्र सिंह (बालिका वर्ग) में है।