8-9 मई की रात LoC पर भारतीय सेना का पराक्रम, आतंकी ठिकानों का किया सफाया

0
59
साभार : गूगल

8 और 9 मई को जम्मू-कश्मीर और पंजाब में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले करने की कोशिश की। इसके जवाब में भारतीय सेना ने आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया।

ये ठिकाने LOC के पास थे और भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे। भारतीय सेना के जवानों ने किस तरह पूरे जोश में एक्शन लिया इसका वीडियो साझा किया गया है। इसमें साफ दिखाई दे रहे है कि कैसे आतंकियों के लॉन्च पैड धुआं-धुआं हो गए।

भारतीय सेना ने आतंकवादियों के लॉन्चपैड को निशाना बनाया। सेना ने इन ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। ये ठिकाने नियंत्रण रेखा के करीब थे। यहां से आतंकवादी भारत में हमले करने की योजना बनाते थे।

ये भी पढ़ें : भारत की पाक-पीओके के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई, पांच बड़े आतंकी ढेर

भारतीय सेना की इस कार्रवाई से आतंकवादियों को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। उनकी ताकत कमजोर हुई है। जम्मू और कश्मीर और पंजाब में 8 और 9 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले करने की कोशिश की। इसके जवाब में भारतीय सेना ने एक बड़ा कदम उठाया।

भारतीय सेना ने LoC के पास बने आतंकी ठिकानों पर हमला किया। सेना ने इन ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। सेना का कहना है कि ये ठिकाने भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाने के लिए इस्तेमाल होते थे। इन ठिकानों से पहले भी कई बार भारत में नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमले हुए हैं। भारतीय सेना ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आतंकियों को करारा जवाब दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here