बीर बाल दिवस पर साई लखनऊ में 50 उम्दा खिलाड़ियों का सम्मान

0
251

लखनऊ। सरोजनीनगर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में आयोजित बीर बाल दिवस समारोह में 50 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल उपलब्धि पाने वाले पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इसमें गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज सहित शहर के अन्य खिलाड़ी भी शामिल हुए।

इस अवसर पर प्रतिभागी खिलाड़ियों की सेंटर के एनसीओई खिलाड़ियों से चर्चा भी हुई। वहीं उन्हें केंद्र के खेल मैदानों, स्पोर्ट्स साईस सेंटर, फिजियोथैरेपी सेंटर, जिम एवं अन्य सुविधओं के साथ पूरे सेंटर का दौरा कराया गया।

ये भी पढ़ें : एशियन गेम्स : भारतीय खिलाड़ियों के पदकों के शतक पर साई लखनऊ में भी मना जश्न

वहीं दौरे के बाद इन प्रतिभागी खिलाड़ियों ने सभी खेल सुविधाओं, केंद्र के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं भोजन आदि की व्यवस्था को सराहा।

समारोह में मुख्य अतिथि सुजीत कुमार (हॉकी ओलंपियन) एवं विशेष अतिथि संजय सारस्वत (उप महानिदेशक, साई)  ने बीर बाल दिवस पर जानकारी दी। इसके साथ ही खिलाड़ियों को अपने खेल जीवन के प्रति समर्पण की सीख देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here