रक्षाबंधन पर तोहफा: यूपी के 15 शहरों में महिलाएं कर सकेंगी फ्री बस यात्रा

0
38

लखनऊ: रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, मथुरा-वृन्दावन, कानपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, अलीगढ़, शाहजहाँपुर, बरेली, गाजियाबाद, अयोध्या एवं झाँसी सहित 15 शहरों में संचालित नगरीय बसों में महिलाओं एवं उनके साथ यात्रा करने वाले सहयात्री को निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

8 अगस्त को सुबह 6 बजे से 10 अगस्त को रात 10 बजे तक मिलेगी निःशुल्क यात्रा सुविधा

यह जानकारी संयुक्त निदेशक, यूपी नगरीय परिवहन निदेशालय लखनऊ ने यहां दी। उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग, उ.प्र. शासन द्वारा नगरीय बसों में 8 अगस्त को प्रातः 06 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 10 बजे तक महिलाओं एवं उनके साथ यात्रा करने वाले सहयात्री को नगरीय बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि महिलाओं को रक्षाबंधन त्योहार पर निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए सभी सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लि. के प्रबन्ध निदेशकों को नगरीय परिवहन निदेशालय द्वारा निर्देश निर्गत कर दिये गये है।

ये भी पढ़ेें : हर घर नल योजना का असर जानने मैदान में उतरे देश के प्रतिष्ठित संस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here