“क्लैश ऑफ़ क्रिएटिविटी” सीजन 3 के डेढ़ सौ विजेता स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित 

0
119

लखनऊ।  माया अकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमैटिक (मैक) ने लखनऊ और कानपुर छात्रों के लिए एक पुरस्कार समारोह “क्लैश ऑफ क्रिएटिविटी” सीजन-3 आयोजित किया जो कि संगीत नाटक अकैडमी गोमती नगर में हुआ। इसका शुभारभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने दीप प्रज्वलन कर किया।

लखनऊ  व  कानपुर के 700 छात्रों की भागीदारी में से डेढ़ सौ छात्र विजेता रहे, जिनमें विभिन्न श्रेणियों के तहत सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट ऑफ थ्री डी चैलेंज, बेस्ट ऑफ विजुअल इफेक्ट चैलेंज, बेस्ट ऑफ 2 डी मूवी, बेस्ट ऑफ डीएफएम शॉर्ट मूवी और बेस्ट ऑफ थ्री डी स्क्रिप्ट दो स्क्रीन मूवी शामिल रहे।

माया अकेडमी एनिमेशन ने किया “क्लैश ऑफ़ क्रिएटिविटी” सीजन-3 का आयोजन 

इस प्रतियोगिता का परिणाम 128 दिन बाद घोषित किया गया। मैक के छात्रों को 3D एनीमेशन, वीएफएक्स मूवी निर्माण, गेमिंग, वेब, ग्राफिक डिजाइन, मीडिया और मनोरंजन के कैरियर में उच्चतम रखता है। यह एप्टेक का एक मीडिया और मनोरंजन शिक्षा ब्रांड है।

माया अकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमैटिक मैक अपने छात्रों को विभिन्न करियर उन्मुख पाठ्यक्रमों और गुणवत्ता शिक्षा द्वारा शीर्ष नौकरियों में नियुक्ति प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें : एएमए हर्बल ने इजाद की कपड़ा रंगाई की क्रांतिकारी विधि

समारोह के दौरान मैक लखनऊ व कानपुर के डायरेक्टर रमन शर्मा, ने कहा कि “मैक के इस नवीनतम विचारधारा ऐप प्रगतिशील दृष्टिकोण की सराहना करता हूं।

युवा पीढ़ी को आज की दुनिया में स्किल डेवलपमेंट और व्यवसाय से वंचित नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि मैक लखनऊ और कानपुर में रचनात्मक और नवाचार के लिए इस तरह के मंच प्रदान करने के लिए अग्रणी हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि वह इसी तरह पूरी उत्तर प्रदेश में भी इस प्रकार के मंच प्रदान करते रहेंगे जो भविष्य में देश को प्रगति के पथ पर ले जाने में मदद करेगा”।

इस अवसर पर मैक दिल्ली के डायरेक्टर माधव ने कहा “हमें बहुत गर्व है कि मैक में लखनऊ और कानपुर में इस प्रकार की एनिमेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया और हम भविष्य में राज्य स्तर पर भी इस प्रतियोगिता को आयोजित करना चाहते हैंद्ध

इस अवसर पर अपटेक के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर डॉ अनुज कक्क़ड ने कहा कि मैं उन सभी छात्रों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने यह पुरस्कार जीते हैं। आप सभी को इस कलाकार समाज की भलाई के लिए उपयोग करना चाहिए हमारे जैसे गतिशील देश में आप आज और कल के मार्गदर्शक हैं।

इस अवसर पर मैक के वी पी & जियोग्राफी  हेड अमित दुआ ने कहा मैक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में यह देखकर अत्यधिक प्रसन्न हूं कि आज की युवा पीढ़ी को अपनी कला प्रदर्शन के लिए एक अद्भुत मंच मिला है। मैं कामना करता हूं और मैक ऐसे कार्यक्रम का आयोजन आगे भी करता रहे।

मैक के इस आयोजन में मैक कानपुर और लखनऊ की सारी टीम उपस्थित रही जिसमें, प्रभात रंजन, रामा, अभिषेक, सूर्या, हिमांशु, बृजेंद्र, प्रिया,राम, आशीष, अतीत, देवांशु, मनीष, अवंतिका आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here