लखनऊ। आरए ब्वायज और टेक्ट्रो एफसी ने लखनऊ जिला फुटबॉल लीग -2023 ने सोमवार को खेले गए मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज की। चौक स्टेडियम पर पहले मैच में आरए ब्वायज ने त्रिकोण एफसी को 7-0 से मात दी। आरए ब्वायज से ऋषि ने सबसे जयादा तीन गोल दागे।
ऋषि ने खेल के 10वें, 12वें व 59वें मिनट में गोल किए। इसके अलावा आफताब ने 14वें व 16वें, अर्जुन ने 29वें व मो.आलम ने 49वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के गोलपोस्ट में सेंध लगाई।
लखनऊ जिला फुटबॉल लीग -2023
दूसरे मैच में टेक्ट्रो एफसी ने बिग ब्लू को 2-0 से हराया। यह मैच काफी रोमांचक रहा और 59वें मिनट तक दोनों ही टीमें काफी जद्दोजहद के बावजूद गोल नहीं कर सकी। टेक्ट्रो एफसी से दिशू ने 60वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास पर गोल दागा। वहीं आर्यन ने 63वें मिनट में गोल करने में सफलता हासिल की।
ये भी पढ़ें : मैक्स स्पोर्टिंग की जीत में राहुल की हैट-ट्रिक सहित पांच गोल













