टेक्ट्रो एफसी की एकतरफा जीत, आरए ब्वायज को 8-0 से हराया

0
143

लखनऊ। टेक्ट्रो एफसी ने चौक स्टेडियम में आयोजित छठीं हेमवती नंदन बहुगुणा स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट में आरए ब्वायज के खिलाफ 8-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। टेक्ट्रो क्लब ने शुरू से ही आरए ब्वायज पर दबाव बना लिया। टीम से विकास ने खेल के पांचवें, 18वें और 30वें मिनट में विरोधी रक्षापंक्ति को छकाते हुए गोल किया।

छठीं हेमवती नंदन बहुगुणा स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट

वहीं आदि ने खेल के 16वें व 42वें मिनट और अणर्च ने 29वें व 38वें मिनट में सफल शॉट खेलते हुए दो-दो गोल दागा। टीम से अयान (58वां) मिनट ने एक गोल किया।

आज के मैच में संतोष श्रीवास्तव (एमडी नीलांश ग्रुप, क्षेत्रीय सह संयोजक बीजेपी) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टूर्नामेंट में गुरुवार को फोर्टिफाई क्लब बनाम लीफा क्लब और पुलिस न्यू ब्वॉयज और एलाइट क्लब के बीच मुकाबले होंगे।

ये भी पढ़ें : गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज और युवा क्लब की जीत से श़ुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here