लखनऊ: प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत बुधवार को कारागार मुख्यालय , लखनऊ में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं भावनात्मक जुड़ाव के प्रतीक स्वरूप विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।
महानिदेशक कारागार ने किया वृक्षारोपण
इस अभियान के अंतर्गत महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश पीसी मीना द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उनके साथ अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन धर्मेंद्र सिंह, उप महानिरीक्षकगण सुभाष शाक्य, प्रदीप गुप्ता, पीएन पांडेय, डॉ. रामधनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सक्रिय भागीदारी की।
इस अवसर पर महानिदेशक पीसी मीना ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक संकल्प है। “एक पेड़ माँ के नाम” जैसे अभियान संवेदनशीलता और जागरूकता का सशक्त माध्यम हैं, जो जनभागीदारी को प्रेरित करते हैं।
ये भी पढ़ें : बाराबंकी जिला जेल पहुंचे डीजी जेल पीसी मीना ने दिए ये निर्देश, पढ़े रिपोर्ट