लखनऊ। विश्व में बढ़ती जनसंख्या के प्रति जन-जन को जागरूक करने हेतु प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। वर्तमान में विश्व की कुल जनसंख्या तकरीबन 7.96 अरब से भी ज्यादा हो चुकी है जो चिंता का विषय है।
लोगों में बढ़ती हुई जनसंख्या के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट ने लोयला इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की।
प्रतियोगिता में बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रतियोगिता के विषय “Population Explosion and our Earth” पर कई चित्र बनाएं। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता को दो आयु वर्ग 6 से 10 वर्ष व 11 से 16 वर्ष में में बांटा गया है।
ये भी पढ़े : व्यापारियों ने की सिंगल यूज प्लास्टिक की उत्पादन इकाइयों को बंद करने की मांग
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व दोनों वर्ग से 3 – 3 सर्वश्रेष्ठ चित्र बनाने वाले प्रतिभागियों को हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह 18 जुलाई को लोयला इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित होगा।