शतरंज प्रशंसकों के ऑनलाइन सुझाव, युवा सितारों ने बोर्ड पर चली चाले

0
333

लखनऊ।  लखनऊ  के उभरते हुए 6 से 12 साल के युवा शतरंज प्रशंसकों के लिए चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू) लखनऊ ने ओवर-द-बोर्ड (ओटीबी) शतरंज के साथ ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस दौरान  इन  शतरंज प्रशंसकों ने भारतीय शतरंज के दो युवा सितारों – इंटरनेशनल मास्टर (आईएम) नुबैर शाह शेख और महिला इंटरनेशनल मास्टर (डब्ल्यूआईएम) रुचा पुजारी के साथ टीमों के रूप में प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया।  ये मुकाबला इसलिए अनूठा।

सीसीबीडब्ल्यू लखनऊ ने आयोजित की ओवर-द-बोर्ड (ओटीबी) के साथ ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता

था कि ये दोनों युवा शतरंज दिग्गज अलग-अलग शहरों से ऑनलाइन इस शतरंज प्रतियोगिता में खेल रहे थे लेकिन वो स्क्रीन के बजाय एक बोर्ड पर अपनी चाल चल रहे थे। इसमें नुबैर की टीम के खिलाड़ी सफेद मोहरो से खेल रहे थे तो रुचा पुजारी के फालोअर काले मोहरों से बाजी चल रहे थे।

आईएम नुबैर शाह शेख और डब्ल्यूआईएम रुचा पुजारी की टीमों के रुप में शामिल हुए खिलाड़ी

यानि अपने-अपने लीडर को चाले चलने के लिए सुझाव दे रहे थे। जानकारी के अनुसार दोनों ही टीमों से लखनऊ के 100 से ज्यादा  फालोअर्स जुड़े थे। इस बोर्ड पर रुचा की टीम ने नुबैर की व्हाइट क्वीन को पकड़ने के लिए चाले सजायी लेकिन हालत कुछ ऐसे बने कि अगर रूचा की टीम व्हाईट क्वीन को पकड़ने की कोशिश करती तो चेकमेट हो जाती।

इस पर रुचा ने कहा कि मैच देख रहे दर्शक चालों को समझने के लिए काफी स्मार्ट थे। इस मैच में  20 से अधिक चालो तक मुकाबला काफी रोमांचक रहा था तथा किसी के फालोअर्स भी हार मानने को तैयार नहीं थे।  अंत में दोनों खिलाड़ियों ने सुबह लगभग 3.30 बजे ड्रॉ घोषित करने का फैसला लिया।

दरअसल इन दो लोकप्रिय भारतीय शतरंज सितारों ने अपने होम स्टूडियो की ध्वनिक प्रणालियों को उन्नत करने के साथ अपने कंप्यूटर दुनिया के पहले रोल करने योग्य ईबोर्ड से जोड़े। आईएम नुबैर और डब्ल्यूआर्ईएम रुचा दोनों यूट्यूब ओर ट्विच पर मौजूद भारत के पेशेवर शतरंज खिलाड़ियों में शीर्ष स्ट्रीमर हैं।

ये भी पढ़े : सीसीबीडब्लू इंट्रा क्लब शतरंज में पार्थ  पाण्डेय सीनियर वर्ग के बादशाह

डब्ल्यूआईएम रुचा पुजारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शतरंज की  लोकप्रियता काफी बढ़ गयी और इसके चलते खिलाड़ी लंबे अरसे तक  वास्तविक ओटीबी अनुभव से  दूर रह गए थे। आईएम नुबैर शाह के अनुसार घंटो गहरी सोच में डूबे रहकर स्क्रीन पर चाल चलने से आपकी आंखों में तनाव के साथ कई समस्याएं हो सकती है।

रुचा पुजारी ने आगे कहा कि हम दोनों के भारतीय सहित पूरी दुनिया के फालोअर्स इस अनूठे शतरंज मुकाबले से जुड़े और सुबह तीन बजे तक मुकाबला खत्म होने तक इसमें शामिल रहे जिसे हमने वोट चेस कहा। इस दौरान डब्लूआईएम रुचा पुजारी ने अपने होम स्टूडियो की लाइटें भी बंद कर दीं ताकि अंधेरे में भी ईबोर्ड खूबसूरती से चमकता रहे।

इस दौरान कुछ फालोअर्स दोनों ही खिलाड़ियों की स्ट्रीम से जुड़ गए और दोनों ही खिलाड़ियों को चाल चलने के लिए सुझाव देना शुरू कर दिया। आईएम नुबैर ने कहा कि यह हमारा पहला ट्रायल शो था। हम निकट भविष्य में अपने प्रशंसकों के लिए कई पुरस्कार और उपहार लाने की योजना बना रहे हैं।

बताते चले कि आईएम नुबैर शाह शेख भारत के सेअगले ग्रैंडमास्टर बनने के लिए अपने फाइनल नार्म का इंतजार कर रहे हैं जबकि डब्ल्यूआईएम रुचा अपने अगले टूर्नामेंट में खिताब जीतने की दिशा में काम कर रही है।

वे दोनों सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय है ताकि भारतीय शतरंज प्रशंसकों के लिए अपने शो में कई सारे अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ियों को ला सके। इसके साथ ही लाइव ऑनलाइन टूर्नामेंट का आयोजन करते है और अपनी चाल चलने के पैटर्न की व्याख्या करते हुए शो की मेजबानी भी करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here