ओपन इंडिया इंटरनेशनल ताइक्चाण्डो : साई लखनऊ ओवरऑल उपविजेता

0
309

लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ (साई लखनऊ एनसीओई) के ताइक्वाण्डो ट्रेनीज ने नई दिल्ली में गत 24 से 26 नवंबर तक आयोजित पांचवीं ओपन इंडिया इंटरनेशनल ताइक्चाण्डो चैंपियनशिप (कैडेट, जूनियर व सीनियर) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, तीन रजत व 6 कांस्य पदक जीते।

शानदार प्रदर्शन करते हुए जीते 7 स्वर्ण, तीन रजत व 6 कांस्य पदक

इसी के साथ साई लखनऊ की टीम चैंपियनशिप में ओवरआल उपविजेता रही। साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि रेणुका शर्मा ने कैडेट अंडर-44 किग्रा,

देवांश मिश्रा ने कैडेट अंडर-45 किग्रा, ट्यूलिप ओझा ने जूनियर अंडर-44 किग्रा, पूर्णिमा बोरा ने जूनियर अंडर-52 किग्रा, अमन ने जूनियर अंडर-45 किग्रा, संदीप ने जूनियर अंडर-51 किग्रा और उज्जवल कुमार ने जूनियर अंडर-51 किग्रा में स्वर्ण पदक जीते।

ये भी पढ़ें : साई लखनऊ के ट्रेनीज ने जीती यूपी ओपन स्टेट ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here