लखनऊ। केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत लखनऊ में खेलो इंडिया के हॉकी के ट्रेनिंग सेंटर को मंजूरी मिलेगी। इसका संचालन खेल निदेशालय के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत होगा। इसके लिए मानदेय पर हाकी कोच की नियुक्ति होगी।
कोच की नियुक्ति के ट्रायल में वहीं भाग ले सकते है जो राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पूर्व खिलाड़ी है जिसमें गत चैंपियन खिलाड़ी को वरीयता मिलेगी। (राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में प्रदेश की टीम की ओर से प्रतिभाग)।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी के अनुसार आवेदन की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए और वो देश के किसी भी प्रदेश का खिलाड़ी हो सकता है।
ये भी पढ़े : स्पोर्ट्स हास्टल में भर्ती के लिए इन तिथियों में होंगे जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल
प्रशिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए 16 अप्रैल तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम से आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते है। आवेदक को अपने शैक्षिक व खेल प्रमाणपत्र की स्व प्रमाणित छाया प्रति जमा करना अनिवार्य होगा। चयन के उपरांत प्रशिक्षक को 25 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा।