लखनऊ। आर्गेनिस्ट लाइफ ने एसएएस हुंडई अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता के अर्जुन क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल में स्वैगर को 127 रन से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
एसएएस हुंडई अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता
अर्जुन क्रिकेट अकादमी और एसएएस हुंडई द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में आर्गेनिस्ट लाइफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.2 में सभी विकेट गंवाकर 230 रन बनाए। टीम से अमर चंद्र ने 166 रन की शतकीय पारी खेली। अंगद पटेल ने 26 रन का योगदान दिया।
स्वैगर से अक्षय वर्मा ने पांच जबकि गौरीशंकर व आकाश गिरी ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्वैगर की पूरी टीम 20.5 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम से गौरी शंकर ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। तिवारी ने 16, शनि मोहन ने 17 व राहुल ने 14 रन का योगदान किया।
पहले सेमीफाइनल में स्वैगर को 127 रन से हराया
आर्गेनिस्ट लाइफ से शिवांश ने तीन जबकि सुशांत व ऋतिक ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमर चंद्र को आज के मुख्य अतिथि डॉ आलोक संगम व अखिलेश शुक्ला ने पुरस्कृत किया।
ये भी पढ़ें : लखनऊ थंडर की नौ विकेट से रोमांचक जीत