विश्व होम्योपैथी दिवस पर हेल्प यू ट्रस्ट ने आयोजित किया नि:शुल्क होम्योपैथिक शिविर

0
96

लखनऊ| विश्व होम्योपैथी दिवस 2024 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं राणा होम्यो क्लीनिक के संयुक्त तत्वावधान में उच्च प्राथमिक विद्यालय, गाजीपुर, बस्तौली (1-8 कंपोजिट), इन्दिरा नगर, लखनऊ में नि:शुल्क होम्योपैथिक परामर्श, निदान एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

 

शिविर में परामर्शदाता चिकित्सक डॉ संजय कुमार राणा एवं उनकी टीम द्वारा विद्यालय के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के 151 विद्यार्थियों की नि:शुल्क जांच कर, छात्र-छात्राओ को बाल स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, मुंह की देखभाल, ऊंचाई और वजन, कुपोषण, ध्यानाभाव एवं अतिसक्रियता विकार (ADHD),

विकास मंदता, बिस्तर गीला करना, त्वचा की देखभाल, एलर्जी, चिकन पॉक्स, खसरा एवं सामान्य रोग प्रतिरोधकता क्षमता बढ़ाने के लिए एक सप्ताह की निःशुल्क होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की गई।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ शुचिता चतुर्वेदी, वरिष्ठ सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, हर्ष वर्धन अग्रवाल, प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, डॉ रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ संजय कुमार राणा, परामर्शदाता चिकित्सक ने दीप प्रज्वलन तथा होम्योपैथी के जनक डॉ क्रिश्चियन फ्राइडरिक सैमुअल हैनीमेन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा विधि हमारे समाज पर गहरा प्रभाव डाल रही है एवं होम्योपैथी एक प्राचीन और प्रतिष्ठित चिकित्सा पद्धति है जिसमें शरीर का स्वाभाविक रूप से इलाज करने की क्षमता है।

आज विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इस विद्यालय में नि:शुल्क होम्योपैथी परामर्श, निदान एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया है।

मुख्य अतिथि डॉ शुचिता चतुर्वेदी ने कहा कि, “बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का यह कदम सराहनीय है। हमें अपने स्वास्थ्य की देखभाल खुद करनी चाहिए। अगर हमें कोई परेशानी है तो हमें तुरंत अपने माता पिता को बताना चाहिए क्योंकि परेशानी छुपाने से वह बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें : स्कूलों और कॉलेजों में दी जानी चाहिए बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग : नीरज सिंह

उन्होंने बच्चों से कहा कि गर्मी बहुत पड़ रही है इसलिए बहुत सारा पानी पिए, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन खाएं जिससे उनका शरीर स्वस्थ और मजबूत बने क्योंकि अगर वह स्वस्थ रहेंगे तभी आगे चलकर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर सकेंगे।

उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना ने हेल्प यू एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उपस्थित सभी का धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here