सांस्कृतिक आदान-प्रदान से मजबूत होगी ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना

0
41

लखनऊ : उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग, मणिपुर, बिहार और छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक संगठनों के सहयोग से ‘समझौता झापन’कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि जयवीर सिंह, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, उत्तर प्रदेश, ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्यय की गरिमापूर्ण उपाथिति रही इसके साथ ही मणिपुर कला संस्कृति आयुक्त एम जॉय सिंह, छत्तीसगढ़ के उप निदेशक प्रताप परख कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम  ने स्वागत उद्बोधन से कार्यक्रम अपनी दिशा की ओर अग्रसर हुआ। मुख्य आकर्षण उत्तर प्रदेश, मणिपुर और अन्य राज्यों के पारंपरिक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं। इसमें थांग टा पारंपरिक युद्धकला नृत्य, झिझिया नृत्य, ठौलाल जागोइ नृत्य और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ नृत्य नाटिका शामिल थे।

ये भी पढ़ें : 11 भाषाओं में श्रद्धालुओं के लिए मददगार होगा एआई चैटबॉट

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का यह मंच हमें सांस्कृतिक विविधता को एक सूत्र में पिरोने का अवसर देता है। हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से उजागर होती है। यह कार्यक्रम देशवासियों के बीच एकता और अखंडता की भावना को मजबूत करेगा।”

समापन पर दर्शकों ने विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया और कलाकारों की प्रशंसा की। ‘समझौता झापन’ कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि विविधताओं में एकता ही भारत की सबसे बड़ी शक्ति है।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, प्रमुख सचिव संस्कृति, पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य विभाग, सचिव संस्कृति विभाग बिहार, प्रताप परख, उप निदेशक संस्कृति, छत्तीसगढ़, विशेष सचिव संस्कृति विभाग रवींद्र कुमार-1 आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here