हमारा लक्ष्य और प्रयास उनके दिखाए मार्ग पर चलना : विराज सागर दास

0
100

लखनऊ : पूर्व केन्द्रीय मंत्री, राजधानी लखनऊ के पूर्व मेयर तथा बीबीडी ग्रुप के संस्थापक रहे डाॅ.अखिलेश दास गुप्ता की छठीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी लखनऊ में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसी कड़ी में प्रातः डाॅ. अखिलेश दास गुप्ता ऑडिटोरियम में बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप एवं डा. अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन के प्रेसिडेंट, बैडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, चेयरमैन यूपी बैडमिंटन  एसोसिएशन व यूपी ओलम्पिक संघ अध्यक्ष विराज सागर दास ने डॉ अखिलेश दास के चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

छठीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा के साथ याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ.अखिलेश दास

इसके उपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वही लखनऊ शहर भर में भंडारों, रक्तदान शिविरों, वाल पेन्टिंग, चिकित्सा शिविर, अवेयरनेस टाक, फल वितरण, अन्न सेवा सहित कई कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। जिसके तहत सेन्ट टेरेसा आश्रम हजरतगंज में जयश्री प्रियांस गुप्ता द्वारा फल वितरण किया गया।

डाॅ. अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम बाउण्ड्रीवाल पर वाल पेंटिंग किया गया। कॉन्फ्रेंस रूम में रक्तदान शिविर लगाया गया तथा बीबीडी कैम्पस में वेरियस कैंपेन चलाया गया। इसके उपरान्त डाॅ.अखिलेश दास गुप्ता ऑडिटोरियम में डिजिटल अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया।

फिर बीबीडी ग्रीन सिटी में एनेमिक चेकअप, डोनेशन कैम्प, डेंटल चेकअप का आयोजन किया गया। इसके उपरांत अखिलेश दास गुप्ता ऑडिटोरियम में अवेयरनेस टॉक का आयोजन किया गया।

अपरान्ह बीबीडी कैंप, भीमराव अम्बेडकर चौराहा विपुलखण्ड में भण्डारे का आयोजन किया गया व बाबू बनारसी दास शिक्षण समूह भवन के पास भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती अलका दास एवं श्रीमती देवांशी दास द्वारा भण्डारे में प्रसाद वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें : सेवा, संकल्प के रूप में लखनऊ में मनाया गया डाॅ.अखिलेश दास का 62वां जन्मदिवस 

इसके उपरान्त एलडीए कालोनी सहादतगंज में अचल मेहरोत्रा, अशोक गुप्ता, कान्ति गुप्ता द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया। अपरान्ह लेटे हुए हनुमान मंदिर गोमती पर अन्न सेवा तथा सायं कारपोरेट आफिस बीबीडी विराज टावर कॉन्फ्रेंस हाल, थर्ड फ्लोर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इसके उपरान्त सायं 55 बाबू बनारसी दास नगर पुराना किला पर अखिलेश दास फाउंडेशन द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

बीबीडी ग्रुप के संस्थापक डॉ अखिलेश दास गुप्ता को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता ने कहा कि वे सदैव लोगों की मदद में जुटे रहते थे। उनका मानना था कि सहायता करके लोगों के चेहरे पर मुस्कान लायी जा सकती है।

उन्होने कहा कि आज बीबीडी परिवार डॉ अखिलेश दास गुप्ता जी को याद कर रहा है ऐसे में हम सभी को एक दूसरे की मदद करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है यही डॉ0 दास के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर बीबीडी ग्रुप एवं डा.अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन के प्रेसिडेंट, बैडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, चेयरमैन यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन व यूपी ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास ने कहा कि मेरे पिताजी ने जो रास्ता दिखाया है कि जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जानी चाहिए।

हम उन्हीं के बताये रास्ते पर चलकर हम समाज की सेवा करते रहेंगे। पिताजी के सपने को पूरा करना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होने कहा कि बीबीडी परिवार ने जिस तरह की मेहनत और लगन से विगत वर्षों में समूह को नये आयाम दिये हैं हम उसी प्रकार आगे बढ़ते रहेंगे।

यही हमारी एवं बीबीडी परिवार की डॉ. अखिलेश दास गुप्ता जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। डॉ.अखिलेश दास गुप्ता जी की छठीं पुण्यतिथि के अवसर पर देश की राजधानी नई दिल्ली एवं लखनऊ के साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद व खेल जगत से जुड़े लोगों ने अपने प्रिय नेता को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here