विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान, डॉ. आर. रविशंकर को अब एनएएसआई फेलोशिप

0
51

लखनऊ: सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीडीआरआई) के अब मुख्य वैज्ञानिक डॉ. आर. रविशंकर को पिछले महीने भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (आईएनएसए), नई दिल्ली के फेलो चुने जाने के बाद, एक और प्रतिष्ठित फेलोशिप प्राप्त हुई है।

उन्हें राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत (एनएएसआई) का फेलो चुना गया है – यह देश की सबसे पुरानी विज्ञान अकादमी है, जिसकी स्थापना 1930 में प्रयागराज में हुई थी। एनएएसआई वैज्ञानिक ज्ञान को आगे बढ़ाने, अनुसंधान में उत्कृष्टता को मान्यता देने और समाज के लाभ के लिए विज्ञान-आधारित विकास को बढ़ावा देने का एक प्रमुख मंच है।

इन्सा फेलोशिप के बाद अब राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (एनएएसआई) का फेलो चुना गया

यह प्रतिष्ठित फ़ेलोशिप प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान की जाती है। डॉ. रविशंकर ने जैव रसायन और संरचनात्मक जीव विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है, जिससे औषधि खोज और जैव चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में प्रगति हुई है।

नासी (एनएएसआई) फेलो के रूप में उनका चयन उनके प्रभावशाली वैज्ञानिक कार्य और राष्ट्रीय विकास हेतु अनुसंधान को आगे बढ़ाने के प्रति समर्पण का प्रमाण है। यह सम्मान सीएसआईआर-सीडीआरआई के लिए भी गौरव की बात है, जो औषधि अनुसंधान में वैज्ञानिक उत्कृष्टता और नवाचार को बढ़ावा देने की उसकी परंपरा की पुष्टि करता है।

इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए, सीएसआईआर-सीडीआरआई की निदेशक, डॉ. राधा रंगराजन ने कहा: “यह उपलब्धि संस्थान के लिए अत्यंत गौरव की बात है।

डॉ. रविशंकर का कार्य उनकी वैज्ञानिक अन्वेषण और नवाचार की भावना का एक उदाहरण है, और नासी(एनएएसआई) फेलो के रूप में उनका चयन सीएसआईआर-सीडीआरआई में किए जा रहे अनुसंधान की वैश्विक प्रासंगिकता को भी रेखांकित करता है।”

1951 में अपनी स्थापना के बाद से, सीएसआईआर-सीडीआरआई दवा की खोज और विकास में अग्रणी रहा है, तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार और दवा उद्योग के विकास में सहयोग एवं समर्थन देने के लिए अनेक दवाओं, प्रौद्योगिकियों एवं नवाचारों के रूप में इस संस्थान ने योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें : सीडीआरआई ने सीएसआईआर के स्थापना दिवस पर आयोजित किया ज्ञानवर्धक ओपन डे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here