तमिलनाडु के पी.रमेश ने जीते दोहरे खिताब, टीम इवेंट में तमिलनाडु चैंपियन

0
37

लखनऊ। तमिलनाडु ने अखिल भारतीय विद्युत परिषद टेबल टेनिस चैंपियनशिप में टीम इवेंट का खिताब फाइनल में छत्तीसगढ़ को 3-2 से हराकर जीता। दूसरी ओर असम ने आन्ध्र प्रदेश को 3-1 से हरा कर तीसरा स्थान हासिल किया।

गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप में व्यक्तिगत मुकाबलो में तमिलनाडु के पी.रमेश ने व्यक्तिगत मुकाबलो में दोहरी स्वर्णिम सफलता हासिल की।

अखिल भारतीय विद्युत परिषद टेबल टेनिस चैंपियनशिप

पुरुष डबल्स के फाइनल में तमिलनाडु के पी.रमेश एवं नवाब जॉन ने असम के अनुपम एवं अनिमेश को 3-2 से हराया। वहीं छत्तीसगढ़ के रजनीश एवं अनुराग ने अपने ही राज्य के प्रशांत व समीर को 3-2 से हरा कर तीसरा स्थान हासिल किया।

पुरुष सिंगल्स के फाइनल में तमिलनाडु के पी.रमेश ने कोलकाता के गौतम सिन्हा को 3-0 से हराया। तीसरे स्थान के मुकाबले में छत्तीसगढ़ के रजनीश ओबराय ने असम के अनुपम को 3-0 से हराया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि पंकज कुमार (आईएएस, प्रबंध निदेशक, यूपी पावर कारपोरेशन लि.) ने पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) केबी सिंह, निदेशक (वित्त) निधी नारंग, निदेशक, (कार्मिक) आशोक सेठ, मुकुल सोनकर, वीके मिश्रा, अनिल निगम, प्रदीप कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : टीम हसल ने जीती सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल 2024 की ट्रॉफी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here