लखनऊ। पीएसी लखनऊ जोन ने 70वीं उत्तर प्रदेश पुलिस एथलेटिक क्लस्टर प्रतियोगिता-2022 में पुरुष वर्ग की टीम चैंपियनशिप जीत ली। 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ के सिंथेटिक स्टेडियम में संपन्न इस चैंपियनशिप में महिला वर्ग की टीम चैंपियनशिप बरेली जोन ने अपने नाम कर ली।
70वीं यूपी पुलिस वार्षिक एथलेटिक क्लस्टर प्रतियोगिता-2022
चैंपियनशिप की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी बरेली जोन की पल्लवी 879 अंक जुटाते हुए बनी। पुरुष वर्ग में पीएसी पश्चिमी जोन के बलराम 925 अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने।
महिला वर्ग की टीम चैंपियनशिप बरेली जोन ने जीती
आज का मुख्य आकर्षण पुरुष वर्ग की मैराथन दौड़ रही जिसमें लखनऊ जोन के शिवराज ने यह दूरी 2 घण्टे 39 मिनट 5 सेकेंड में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता।
महिलाओं में बरेली जोन की पल्लवी एवं पुरुषों में पीएसी पश्चिमी जोन के बलराम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
विजेता मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की अगुवानी डा.केएस प्रताप कुमार (अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी) ने पुष्पगुच्छ भेंट कर की।
विभिन्न खेलों की टीम चैंपियनशिप के मुकाबले
विभिन्न खेलों की टीम चैंपियनशिप के मुकाबलों में महिला एथलेटिक्स में बरेली जोन विजेता और लखनऊ जोन उपविजेता, पुरुष एथलेटिक्स में पीएसी पश्चिमी जोन विजेता व पीएसी मध्य जोन उपविजेता रहा।
ये भी पढ़े : प्रियंका ने भाला फेंक और पल्लवी ने हैमर थ्रो में बनाए नए रिकार्ड
महिला खो-खो में मेरठ जोन विजेता व लखनऊ जोन उपविजेता, पुरुष खो-खो में पीएसी पश्चिमी जोन विजेता व पीएसी मध्य जोन उपविजेता, महिला साइकिलिंग में लखनऊ जोन विजेता व बरेली जोन उपविजेता, पुरुष साइकिलिंग में पीएसी मध्य जोन विजेता व मेरठ जोन उपविजेता बने।
अंतिम दिन हुई स्पर्धाओं के परिणाम
पुरुष 100 किमी साइकिलिंग:- प्रथम : अजीत (मेरठ जोन) 03:29:58 सेकेंड, द्वितीय : सुनील साहनी (पीएसी मध्य जोन) 03:30:01 सेकेंड, तृतीय : जितेन्द्र (मेरठ जोन) 03:30:12 सेकेंड
पुरुष मैराथन दौड़:- प्रथम : शिवराज (लखनऊ जोन) 02:39:05 सेकेंड, द्वितीय : राजू यादव (वाराणसी जोन) 02:52:13 सेकेंड, तृतीय : सुशील (मेरठ जोन) 03:04:51 सेकेंड
पुरुष 3000 मीटर स्टीपल चेज:- प्रथम : गौरव राणा (बरेली जोन) 09:45.61 सेकेंड, द्वितीय : सुरेंद्र (पीएसी पश्चिमी जोन) 10:11.24 सेकेंड, तृतीय : रवीन्द्र वर्मा (लखनऊ जोन) 10:37.49 सेकेंड
पुरुष 800 मीटर दौड़:- प्रथम : हिमांशु कुमार (आगरा जोन) 01:55.71 सेकेंड, द्वितीय : शिवांग तोमर (बरेली जोन) 01:59.17 सेकेंड, तृतीय : नितेश राजौरा (बरेली जोन) 02:01.54 सेकेंड
पुरुष 200 मीटर दौड़:- प्रथम : विश्ववीर (आगरा जोन) 22.61 सेकेंड, द्वितीय : आलोक थारू (पीएसी मध्य जोन) 22.66 सेकेंड, तृतीय : कृष्ण मोहन साहनी (गोरखपुर जोन) 23.19 सेकेंड
पुरुष 4 गुणा 100 रिले दौड़:- प्रथम : मेरठ जोन, द्वितीय : आगरा जोन, तृतीय : पीएसी पश्चिमी जोन
महिला 80 किमी साइकिलिंग:- प्रथम : नीशू मॉगट (लखनऊ जोन) 03:07:07 सेकेंड, द्वितीय : आशा (बरेली जोन) 03:32:26 सेकेंड, तृतीय : शिल्पी दुबे (लखनऊ जोन) 03:33:39 सेकेंड
महिला 3000 मीटर स्टीपल चेज:- प्रथम : सरिता (मेरठ जोन) 14:17.34 सेकेंड, द्वितीय : अंकुल (बरेली जोन) 15:55.78 सेकेंड, तृतीय : सौम्या (वाराणसी जोन) 17:02.89 सेकेंड
महिला 800 मीटर दौड़:- प्रथम : मनोरमा (आगरा जोन) 02:20.79 सेकेंड, द्वितीय : रजनी (बरेली जोन) 02:37.21 सेकेंड, तृतीय : साक्षी (मेरठ जोन) 03:09.25 सेकेंड
महिला 200 मीटर दौड़:- प्रथम : रीना यादव (लखनऊ जोन) 27.03 सेकेंड, द्वितीय : पुष्पा चाहर (बरेली जोन) 28.55 सेकेंड, तृतीय : पूजा नागर (कानपुर जोन) 29.39 सेकेंड
महिला 4 गुणा 100 रिले दौड़:- प्रथम : लखनऊ जोन-56.87 सेकेंड, द्वितीय : बरेली जोन- 56.92 सेकेंड, तृतीय: मेरठ जोन- 01:01.98 सेकेंड