Pahalgam terror attack : पीएम मोदी का सख्त रुख, गृह मंत्री अमित शाह ने संभाला मोर्चा

0
25
साभार : गूगल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर गए पीएम मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और उनसे इस मामले में ठोस और कड़ा कदम उठाने को कहा है।

@narendramodi

पीएम ने गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा है। गृह मंत्री ने नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की है। बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला, सीआरपीएफ डीजी, जम्मू कश्मीर के डीजीपी और सेना के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए।

बैठक के बाद गृह मंत्री ने कहा है कि किसी भी कीमत पर आतंकी बख्शे नहीं जाएंगे। अमित शाह BSF के विशेष हेलिकॉप्टर से श्रीनगर पहुंचे। उनके साथ IB चीफ और गृह सचिव भी साथ गए हैं। वहां पहुंचकर गृह मंत्री हाई लेवल मीटिंग करेंगे, जिसमें सीएम अब्दुल्ला और टॉप सुरक्षा अधिकारी भी होंगे।

@AmitShah

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के निकट मंगलवार को एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि 12 पर्यटक घायल हो गए हैं।

घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। चश्मदीदों के अनुसार, आतंकियों ने घुड़सवारी करते हुए पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं। इस हमले में कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं। आतंकी संगठन TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी संगठन है।

पहलगाम में सैलानियों पर हुई गोलीबारी की घटना की सभी दलों के नेताओं ने कड़ी निंदा की है और इसे शांति और क्षेत्र के पर्यटन क्षेत्र पर हमला बताया है। राज्य के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह घृणास्पद है।

@OmarAbdullah

उन्होंने कहा कि अपराधी “जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र” हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूँ। हमारे आगंतुकों, अतिथियों पर यह हमला घृणित है। इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ भेजता हू।”

 

अधिकारियों ने कहा कि यह हमला बैसरन घाटी में हुआ, जहां केवल पैदल या खच्चरों से पहुंचा जा सकता है। आज सुबह पर्यटकों का एक समूह वहां घूमने गया था।

@rashtrapatibhvn

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने पर्यटकों पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए। हमले के समय घटनास्थल पर रही एक महिला ने बताया, “मेरे पति को सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं।”

महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने के लिए एक हेलीकॉप्टर को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को स्थानीय लोग अपने खच्चरों पर लादकर नीचे लाए।

पहलगाम अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि 12 घायल पर्यटकों को वहां भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि इससे कुछ देर पहले, गोलीबारी की आवाजें सुनने के बाद सुरक्षा बल पहलगाम पर्यटन की बैसरन घाटी की ओर रवाना हुए। यह घटना ऐसे समय हुई है जब वर्षों तक आतंकवाद से जूझने के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है।

38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होनी है। देश भर से लाखों तीर्थयात्री दो मार्गों से पवित्र गुफा मंदिर की यात्रा करते हैं। एक मार्ग दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा पहलगाम मार्ग है जबकि दूसरा मार्ग गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर का छोटा बालटाल मार्ग है जहां खड़ी चढ़ाई है।

ये भी पढ़ें : पीओके के लोग खुद बोलेंगे, हमें भारत में मिलाया जाय : राजनाथ सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here