पलक तिवारी की ‘द भूतनी’ के बाद धार्मिक यात्रा, मां श्वेता और भाई के साथ शिरडी में टेका मत्था

0
41
साभार : गूगल

फिल्म ‘द भूतनी’ की रिलीज के बाद से अभिनेत्री पलक तिवारी धार्मिक स्थलों पर पहुंच रही हैं। मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वह अपनी मां श्वेता तिवारी और भाई रेयांश के साथ शिरडी पहुंचीं, जहां उन्होंने साईं बाबा के दर्शन किए।

श्री साई बाबा संस्थान ट्रस्ट ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया, जिसमें पलक अपनी मां श्वेता और छोटे भाई रेयांश के साथ मंदिर में हाथ जोड़े दर्शन करते नजर आईं। मंदिर पहुंचीं श्वेता, जहां सफेद, पलक पीले रंग के सलवार सूट में दिखीं।

https://www.instagram.com/shreesaibabasansthantrust/reel/DJMLV7KzTU0/

श्वेता तिवारी ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की, जिसमें वह माथे पर पीले रंग का चंदन लगाए बेटे के साथ पोज देती दिखी। शिरडी साईं मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर के शिरडी गांव में स्थित है। मंदिर का निर्माण साईं की समाधि के ऊपर किया गया है।

Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

मंदिर में साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है। मान्यता है कि साईं के दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं की सभी मन्नतें पूरी होती हैं। मंदिर से फिल्म इंडस्ट्री के सितारों का खासा लगाव है। वे अक्सर साईं बाबा के दरबार पहुंचते रहते हैं। साईं मंदिर से पहले शुक्रवार को पलक तिवारी मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं और बप्पा के दर्शन किए।

Palak Tiwari (@palaktiwarii)

सिद्धांत सचदेवा निर्देशित ‘द भूतनी’ में उनके साथ अभिनेता संजय दत्त, सनी सिंह और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में मौनी ने एक चुड़ैल का किरदार निभाया है। फिल्म को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स ने प्रस्तुत किया है, जिसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है।

Palak Tiwari (@palaktiwarii)

पलक तिवारी की पहली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ थी, एक्शन-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था। फिल्म 2014 की तमिल फिल्म ‘वीरम’ की रीमेक है, जिसमें उनके साथ सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश, शहनाज गिल, जगपति बाबू, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल समेत अन्य स्टार्स हैं। पलक को हार्डी संधू के हिट म्यूजिक वीडियो ‘बिजली बिजली’ से पहचान मिली।

Palak Tiwari (@palaktiwarii)

ये भी पढ़े : संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ में दीपिका पादुकोण का दमदार किरदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here