लखनऊ। इन्दिरानगर दिगम्बर जैन सेवा संस्थान की ओर से 28 जनवरी से 5 फरवरी तक पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन जैन मंदिर इन्दिरानगर मे किया जायेगा। महोत्सव को लेकर जैन समाज के लोग शुक्रवार को केबिनेट मंत्री जयबीर सिंह से भेंट की।
मंत्री ने अपने आवास पर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका का विमोचन पर किया। इस अवसर पर जैन समाज के मंत्री अभिषेक जैन सांस्कृतिक मंत्री ऋषभ जैन, अनुरोध जैन, अतिशय जैन दिव्य जैन एवं राधा दीदी उपस्थित रहीं।
ये भी पढ़ें : यूपीएसडीएम का पायलट प्रोजेक्ट, 10 हजार लड़कियों को मिलेगी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
जैन समाज के मंत्री अभिषेक जैन ने बताया कि पंचकल्याणक में जैन धर्म के नौवे तीर्थंकर भगवान पुष्पदंत, 22वें तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ एवं भगवान भरत बाहुबली की मूर्तिया विराजमान की जाएंगी।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ई.पवन कुमार जैन ने कहा कि इन्दिरानगर जैन समाज के लिए यह तीसरा अवसर है जब हमे पंचकल्याणक कराने का अवसर मिल हा है। अध्यक्ष अनूप जैन ने कहा कि पंचकल्याणक जैन धर्म मे सबसे उत्कृष्ट पूजा है।