चुनाव आयोग के नेशनल आइकन के पद से अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि अभिनेता ने अपनी इच्छा से ये पद छोड़ा है।
दरअसल, चुनाव आयोग लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए सिनेमा के मशहूर सेलिब्रिटीज को नेशनल आइकॉन या ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अपॉइन्ट करती है। ऐसे में अक्टूबर 2022 में पंकज त्रिपाठी को नेशनल आइकन के रूप में चुना गया था।
इलेक्शन कमीशन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एक अपकमिंग फिल्म में एक राजनीतिक नेता के रूप में अपनी भूमिका को स्वीकार करते हुए, एक्टर पंकज त्रिपाठी ने MOU (औपचारिक समझौता) की शर्तों के अनुसार, अपनी इच्छा से ECI नेशनल आइकन का पद छोड़ दिया है।
इलेक्शन कमीशन के ट्वीट को देखकर ऐसा बोला जा रहा है कि ‘मैं अटल हूं’ की वजह से उन्होंने ये पद छोड़ दिया है। इन दिनों एक्टर अपनी आने वाली इसी फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। फिल्म में एक्टर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म पूर्व पीएम की बायोपिक है।
19 जनवरी को पंकज त्रिपाठी की ये फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से दर्शकों को उम्मीदे हैं। मेकर्स ने इस साल 28 जून को ही बायोपिक की घोषणा की थी। तब से ही फैन्स इस बात के लिए काफी एक्साइटेड थे।
ये भी पढ़े : मालदीव विवाद : FWICE की बायकाट की अपील, कहा-भारत में करें फिल्मों की शूटिंग
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है, कहानी राइटर उत्कर्ष नैथनी ने लिखी है। फिल्म भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियो द्वारा बनाई गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली हैं।