पंत का बल्ला खामोश, एलएसजी के सात विकेट पर 171 रन

0
45
BCCI

निकोलस पूरन (44) और आयुष बडोनी (41) की जोरदार पारियों के बाद अब्दुल समद के फर्राटा प्रदर्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में विकेट पर सात विकेट पर 171 रन बनाया।

आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का बल्ला आज भी खामोश रहा। एडम मार्करम (32) के बाद क्रीज पर आये कप्तान पंत का स्वागत लखनऊ के दर्शकों ने खड़े होकर और शोर मचा कर किया मगर पंत आज भी प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और मात्र दो रन के निजी स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे। इससे पहले भी मौजूदा सत्र के दो मैचों में पंत सस्ते में आउट हुये थे।

मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की शुरुआत फीकी रही। पहले पॉवर प्ले में मेजबान टीम के तीन अहम विकेट मिचेल मार्श (0),एडन मार्करम (32) और ऋषभ पंत (2) मात्र 35 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन की राह पकड़ चुके थे।

निकोलस पूरन और बडोनी ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुये पिच पर टिके रहने की रणनीति अपनायी। दोनो बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिये महत्वपूर्ण 54 रन जोड़े। यजुवेन्द्र चहल की ललचाती हुयी गुगली को पूरन ने उड़ाने का प्रयास किया मगर गेंद लांग आफ पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में समा गयी।

नये बल्लेबाज डेविड मिलर (19) ने बडोनी का साथ देने का प्रयास किया मगर वह भी मार्को जानसन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये। आखिरी के चार ओवर में बडोनी ने अब्दुल समद के साथ चौके छक्के उड़ाना शुरु किया।

दोनो बल्लेबाजों ने महज 24 गेंदो पर 47 रन जोड़ लिये थे मगर पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर बडोनी अर्शदीप सिंह का दूसरा शिकार बन गये। अर्शदीप की गेंद को हवा में सीमा पार पहुंचाने के चक्कर में वह डीप मिड विकेट पर लपके गये। अपनी 33 गेंद की पारी के दौरान उन्होने एक चौका और तीन छक्के लगाये।

अब्दुल समद को भी अर्शदीप ने अपने इसी ओवर में शिकार बनाया। अपनी संक्षिप्त पारी में उन्होने 225 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुये दो चौके और दो छक्के लगाये। पंजाब के लिये अर्शदीप सबसे सफल गेंदबाज बन कर उभरे। उन्होेने अपने स्पेल में 43 रन खर्च कर मार्श,समद और बडोनी के महत्वपूर्ण विकेट चटकाये।

ये भी पढ़ें : आईपीएल : पंजाब किंग्स के खिलाफ एलएसजी तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में

ये भी पढ़ें : घरेलू मैदान पर भी नहीं चला ऋषभ पंत का बल्ला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here