लखनऊ : पार सीकर्स ने आज लखनऊ गोल्फ क्लब में आयोजित तृतीय लखनऊ नाइट गोल्फ लीग में जीत हासिल की। लखनऊ गोल्फ क्लब पर आयोजित लीग के फाइनल में पार सीकर्स ने फेयरवे टाइगर्स को हराया,
जिसमें पी के अग्रवाल ने राकेश सेठ को 3&2 से हराया, अमन टंडन ने मिकी नंदा को 2&1 से हराया, और देवेंद्र सिंह और डॉ आशीष अग्रवाल ने ऋषि खन्ना और अनूप कुमार को 2&1 से हराया।
तीसरे स्थान के मैच में बीबीडी रेंजर्स ने जो रॉयल्स को 15-10 से हराया, जिसमें आर एस नंदा ने नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को 3&1 से हराया, नवीन चरण ने आधार जैन को 1 अप से हराया, और संदीप अग्रवाल और कैप्टन अजय चौहान ने अक्षय सिंह और मयंक पंत को 2&1 से हराया।
इससे पूर्व पार सीकर्स और फेयरवे टाइगर्स ने सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में पार सीकर्स ने जो रॉयल्स को एकतरफा 22.5-2.5 से हराया।
टीम की जीत में पीके अग्रवाल ने देवेंद्र मोहन को 3&2 से हराया जबकि अमन टंडन ने आधार जैन के खिलाफ 1 अप से जीत दर्ज की। दूसरी ओर शिशिर सोमवंशी और स्वदेश कुमार सिंह ने नितिन खन्ना और अक्षय सिंह को 2&1 से हराया।दूसरे सेमीफाइनल में फेयरवे टाइगर्स ने बीबीडी रेंजर्स के खिलाफ 17.5-7.5 से जीत दर्ज की। व्यक्तिगत मुकाबलो में राकेश सेठ ने आर एस नंदा को 2 अप से हराया।
वही जेपी सिंह सियाल व अतुल कटियाल ने डॉ ए पी टिक्कू व कैप्टन अजय चौहान को 4&3 से शिकस्त दी। दूसरी ओर सुनील बोरा व अनूप कुमार ने नवीन चरण व राजन कृष्ण रस्तोगी को 2&1 से पराजित किया।
ये भी पढ़ें : पीकेएल 12 : पुनेरी पल्टन ने तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह