पैरा एशियन गेम्स : भारतीय पैरा शटलरों का धमाल, 4 स्वर्ण सहित जीते 21 पदक

0
156

लखनऊ। भारतीय पैरा शटलरों ने टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रचा था और पदकों का सिलसिला अब चीन के हांगझाऊ में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में भी जारी रहेगा। इन शब्दों के साथ भारतीय पैरा बैडमिंटन के राष्‍ट्रीय कोच द्रोणाचार्य अवार्डी गौरव खन्‍ना ने पैरा एशियन गेम्स में भारतीय पैराबैडमिंटन टीम की रवानगी से पहले विश्वास जताया था।

कोच गौरव खन्ना ने लखनऊ में किया था वादा, जीतेंगे 15 पदक

वहीं भारतीय पैरा शटलरों ने पैरा एशियन गेम्स में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 4 स्वर्ण सहित कुल 21 पदक अपने नाम किए। भारत ने इन खेलों में 4 रजत व 13 कांस्य पदक भी जीते।

इसमें टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता पैरा शटलर आइएएस सुहास एल वाई ने पुरुष सिंगल्स एसएल-4 का स्वर्ण पदक जीता। उनके अलावा प्रमोद भगत ने पुरुष सिंगल्स एसएल-3, एम. थुलासिमथी ने महिला सिंगलस एसयू फाइव में और नितेश कुमार और तरुण ढिल्लों ने महिला सिंगल्स एसयू-फाइव में स्वर्णिम सफलता हासिल की।

भारतीय पैरा शटलरों ने जीते 4 स्वर्ण, 4 रजत व 13 कांस्य पदक

इस सफलता से प्रफुल्लित गौरव खन्ना ने कहा कि हमने पैरा एशिय गेम्स के लिए रवाना होने से पहले वादा किया था कि हम 5 स्वर्ण सहित 15 से अधिक पदक जीतेंगे और देखिए हमने 21 पदक जीते है।

ये भी पढ़ें : पैरा एशियन गेम्स : सुहास एलवाई ने बैडमिंटन में स्वर्ण जीत रचा इतिहास

हालांकि कड़े मुकाबले के चलते हम सिर्फ चार स्वर्ण जीत चुके लेकिन यहां से मिला हौसला पेरिस पैरालंपिक-2024 सहित अन्य इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय पैरा शटलरों के लिए टॉनिक का काम करेगा। हमारा वादा है कि पेरिस पैरालंपिक-2024 में भी यह सफलता का सिलसिला जारी रहेगा।

लखनऊ में पैरा शटलर करते है ट्रेनिंग

भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने लखनऊ के एक्‍सीलिया स्‍कूल में स्थित गौरव खन्‍ना एक्‍सीलिया बैडमिंटन अकादमी में कोच गौरव खन्ना के निर्देशन में अपनी तैयारियों को धार दी थी।

लखनऊ में ही ट्रेनिंग के चलते भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में 2 स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीते थे। इसके अलावा कई इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में मिले पदकों में भी लखनऊ की ट्रेनिंग का खासा योगदान है।

पैरा एशियन गेम्स में भारत के पदक विजेता

स्वर्ण पदक

  • पुरुष सिंग्ल्स एसएल-3 : प्रमोद भगत
  • पुरुष सिंगल्स एसएल-4 : सुहास एलवाई
  • महिला सिंगल्स एसयू -5 : एम. थुलासिमथी
  • पुरुष डबल्स एसएल 3-एसएल 4 : नितेश कुमार और तरुण ढिल्लों

रजत पदक

  • पुरुष सिंगल्स एसएच-6 : कृष्णा नगर
  • पुरुष सिंगल्स एसएल-3 : नितेश कुमार
  • पुरुष डबल्स एसयू-5 : चिराग बरेठा और राज कुमार
  • महिला डबल्स एसएल 3-एसयू 5 : एम.थुलासिमथी और मानसी जोशी

कांस्य पदक

  • महिला सिंगल्स एसएल-3 : मनदीप कौर
  • महिला सिंगल्स एसएल-3 : मानसी जोशी
  • पुरुष सिंगल्स एसएल-4 : सुकांत कदम
  • महिला सिंगल्स एसएल-4 : वैष्णवी पुनियानी
  • महिला सिंगल्स एसयू-5 : मनीषा रामदास
  • महिला सिंगल्स एसएच-6 : निथ्या श्री
  • पुरुष डबल्स एसएच-6 : कृष्णा नागर और शिवराजन सोलाईमलाई
  • पुरुष डबल्स एसएल 3-एसएल 4 : प्रमोद भगत और सुकांत कदम
  • महिला डबल्स एसएच-6 : रचना पटेल और निथ्या श्री
  • महिला डबल्स एसएल 3-एसयू 5 : मनदीप कौर और मनीषा रामदास
  • मिक्स डबल्स एसएच- 6 : निथ्या श्री और शिवराजन सोलाईमलाई
  • मिक्स डबल्स एसएल 3-एसयू 5 : प्रमोद भगत और मनीषा रामदास
  • मिक्स डबल्स एसएल 3-एसयू 5 : नितेश कुमार और एम. थुलासिमथी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here