“पार्ट 1 से 50 गुना ज़्यादा है पार्ट 2”, ‘धुरंधर’ के डोंगा ने दिया बड़ा हिंट

0
55
साभार : गूगल

‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के वफादार डोंगा भले ही पर्दे पर थोड़ी देर के लिए नजर आते हों, लेकिन उनकी मौजूदगी दर्शकों के ज़ेहन में देर तक रह जाती है।

खतरनाक और इंटेंस प्रजेंस के साथ डोंगा का किरदार निभाया है नवीन कौशिक ने, जिन्होंने हालिया इंटरव्यू के दौरान फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर बड़ा इशारा दिया।

नवीन ने साफ किया कि वह पार्ट 2 से जुड़ा कोई स्पॉइलर नहीं दे सकते। उनके शब्दों में, “आपने पार्ट 1 में जो देखा है—ऐक्शन, मिस्ट्री, मैनिपुलेशन—वो सब 50 गुना होने वाला है। क्योंकि मैंने ऐसा होते देखा है। पहले पार्ट से 50 गुना है। शूट सब हो चुका है। मैं पार्ट 2 में नहीं हूं, लेकिन पता है कि क्या होता है।”

फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स पर बात करते हुए नवीन ने कहा कि लंबे समय बाद ऐसा हुआ है जब सिर्फ गाने या अलग-अलग सीन नहीं, बल्कि पूरी फिल्म वायरल हो रही है।

हर सीन का एनालिसिस किया जा रहा है और दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। खास बात यह भी है कि लोगों ने फिल्म में नजर आए अंडररेटेड एक्टर्स को दोबारा खोजा है—उन पर वीडियो बनाए जा रहे हैं और हर किरदार की चर्चा हो रही है।

कहानी के भीतर डोंगा, रहमान डकैत का सबसे भरोसेमंद बनकर उभरता है। जब रहमान का एनकाउंटर होता है, तो वह डोंगा को जिम्मेदारी सौंपते हुए पूछता है—“डोंगा संभाल लेगा?” इसके बाद डोंगा जो कदम उठाता है, वह थिएटर में बैठे हर शख्स को दहला देता है।

डोंगा की तरह ही ‘धुरंधर’ के कई किरदारों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। लोग इन किरदारों का असली जिंदगी के लोगों से कनेक्शन तलाशने लगे हैं। नवीन कौशिक इससे पहले रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर और ये जवानी है दीवानी में भी नजर आ चुके हैं।

इससे पहले नवीन ने अर्जुन रामपाल के किरदार के उस टॉर्चर सीन पर भी रिएक्शन दिया था, जिसे देखने के बाद हर कोई चौंक गया। उन्होंने कहा, “फिल्‍म में ऐसे कई सीन थे, जिन्होंने मुझे शॉक कर दिया था। खासतौर पर अर्जुन का टॉर्चर सीन। मैंने जब स्क्रिप्ट पढ़ी थी, लेकिन मैं पूरी शूटिंग के दौरान वहां नहीं था।

फिर आप देखते हैं कि उन्होंने क्या बनाया है- जैसे 26/11 का सीन या अर्जुन रामपाल का किरदार जब हमज़ा से कहता है कि उन्हें पता है कि उनके बीच कोई जासूस है– वह सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला है। उसके बाद वो टॉर्चर सीन आता है– मतलब, मैंने बस सोचा कि क्या यह अलाउ हो गया। वह सीन कमाल का है।”

ये भी पढ़े : मेकर्स का बड़ा तोहफा, 19 मार्च 2026 को थिएटरों मे आएगा धुरंधर का सीक्वल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here