अंशकालिक प्रशिक्षक 13 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन, ये होंगी शर्ते

0
147

लखनऊ। हाईकोर्ट द्वारा अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की नई तैनाती पर लगी रोक में हाल ही में दी गई शिथिलता के बाद यूपी खेल विभाग ने राज्य में कोचेज की कमी दूर करने के लिए कमर कस ली है।

फिलहाल खेल विभाग 31 खेलों के 228 प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है और सभी भर्ती जेम पोर्टल के माध्यम से होगी।

प्रशिक्षकों के इन पदों पर आवेदन के लिए रिक्त पदों की सूचना सेवा योजन पोर्टल पर 6 जनवरी से प्रदर्शित होंगी औरत इच्छुक अभ्यर्थी 13 जनवरी तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में 228 अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक ताजा आवेदन में नियुक किये जायेंगे।

ये भी पढ़ें : लाइफ केयर लखनऊ की टीम शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट के सेमीफाइनल में

इस बारे में गुरुवार को अपर मुख्य सचिव (खेल), डा.नवनीत सहगल ने जानकारी दी थी कि उच्च न्यायालय द्वारा अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की नई तैनाती पर लगी रोक में शिथिलता दिये जाने के फलस्वरूप वित्तीय वर्ष 2022-23 में 450 स्वीकृत पदों के सापेक्ष विभिन्न खेलों में 228 अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों तथा 21 कम्प्यूटर आपरेटर के रिक्त पदों पर जेम पोर्टल के माध्यम से चयन किया जायेगा।

लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने बताया कि इन प्रशिक्षण शिविरों के संचालन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर जेम पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

सेवायोजन पोर्टल पर कोई तकनीकी समस्या होने पर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (मोबाइल 800533430) एवं शमशाद अंसारी (मोबाइल 9839203271) से संपर्क कर सकते है।

ये होंगी नियम व शर्ते
  • अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षको की शैक्षिक योग्यता स्नातक तथा अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट
  • अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, एनआईएस, एलएनआईपीई, राज्य स्तर के खिलाड़ी आवेदन कर सकेंगे। इसमें राज्य स्तर के वहीं खिलाड़ी योग्य होंगे जिन्होंने राज्य सीनियर टीम का 3 बार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय चैंपियनशिप या राष्ट्रीय खेल में प्रतिनिधित्व किया हो। अंतराष्ट्रीय स्तर (जूनियर वर्ग) के वो खिलाड़ी पात्र होगे, जिन्होंने जूनियर वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
  • अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, जिन्होंने देश की टीम का प्रतिनिधित्व ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ, एशियन गेम्स, विश्वकप, विश्व चैम्पियनशिप (4 वर्ष के अंतर पर होने वाली), एफ्रो एशियन गेम्स में किया है।
  • राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जिन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर में दर्शाई गई उक्त प्रतियोगिताओं के अलावा अन्य मान्यता प्राप्त अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे देश का प्रतिनिधित्व किया हो।
  • एनआईएस, एलएनआईपीई डिप्लोमा होल्डर खिलाड़ी जिनके पास भारतीय खेल प्रधिकरण / लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीदयूट ऑफ फिजिकल एजूकेशन द्वारा जारी 10 माह का डिप्लोमा प्रमाण पत्र हो
  • राज्य स्तर के खिलाड़ी जिन्होंने प्रदेश का प्रतिनिधित्व मान्यता प्राप्त सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप या राष्ट्रीय खेल में किया हो।
  • अंतराष्ट्रीय (जूनियर वर्ग) स्तर के वो खिलाड़ी जिन्होंने देश की जूनियर वर्ग की टीम का मान्यता प्राप्त अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here