वाईआरएफ व पोशम पा पिक्चर्स की साझेदारी, 2025 में एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण करेंगे

0
81
Posham Pa Pictures (@poshampa_picture) Yash Raj Films (@yrf)

यशराज फिल्म्स देश की सबसे बड़ी निर्माता कंपनियों में से एक है, जो हर साल कई लोकप्रिय फिल्मों का निर्माण करती है। वाईआरएफ ने हिंदी सिनेमा को सबसे खूबसूरत और यादगार फिल्में दी हैं।

1970 में यशराज फिल्म्स की स्थापना यश चोपड़ा ने की थी और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा ने वाईआरएफ की कमान संभाली। यश राज फिल्म्स के साथ अब पोशम पा पिक्चर्स भी काम करने वाला है। दरअसल, यशराज फिल्म्स और पोशम पा पिक्चर्स साथ आ गए हैं। पोशम पा पिक्चर्स और यशराज फिल्म्स अगले साल से एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण करने वाले हैं।

यशराज फिल्म्स ने इसका ऐलान करते हुए लिखा, हमें यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि यशराज फिल्म्स और पॉशम पा पिक्चर्स एक साझेदारी के लिए एक साथ आए हैं, जिसके तहत हम 2025 से संयुक्त रूप से थिएटर फिल्मों का निर्माण शुरू करेंगे। पोशम पा पिक्चर्स नई जमाने की कहानी कहने के लिए जाना जाता है।

Posham Pa Pictures (@poshampa_picture) Yash Raj Films (@yrf)

ये भी पढ़े : वाईआरएफ का कास्टिंग ऐप लॉन्च, प्रोफ़ाइल पंजीकरण करने में सक्षम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here