छठी क्लास का शौक बन गयी दीवानगी : सुमेध धाना जी ससाने

0
199

गौतम बुद्ध नगर/नई दिल्ली । शिवाजी यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रहे कोल्हापुर निवासी सुमेध धाना जी ससाने ने 2021 में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग में कांस्य पदक जीत कर अपने शौक को सही मायने में पैसन में बदल दिया। इससे पहले भी वह स्टेट लेवल पर कई अवार्ड जीत चुके हैं लेकिन कांस्य पदक जीतने उनके लिए सुखद पल रहा।

माँ सुजाता और पिता धाना जी के प्रोत्साहन से उन्होंने छठी कक्षा में खेल खेल में शुरू किया गया निशानेबाजी के खेल को उन्होंने कैरियर बनाने की ठान ली। इसमे उनके माता पिता ने पूरा समर्थन दिया।

अबतक कई मेडल जीत चुके हैं सुमेध

सुमेध बताते हैं कि शुरू में उन्होंने गन चलाना शौक के तौर पर शुरू किया था लेकिन एक दिन पिता जी ने कहा कि क्यों नहीं इसे कैरियर बनाने के बारे में सोचते हो, फिर क्या था उसके बाद तो सुमेध ने निशानेबाजी में अपने को श्रेष्ठ साबित करने के लिए हर दिन चार से पांच घन्टे की प्रैक्टिस शुरू कर दी और उसका परिणाम भी आने लगा।

स्कूल में कई मेडल जीता और स्टेट लेवल पर भी कई पुरस्कार मिले। “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स” में उनकी यूनिवर्सिटी ने 10 मीटर राइफल में गोल्ड मेडल जीता है।

पिताजी ने कहा, शौक को बना लो कैरियर

मिडिल क्लास के होने के नाते उनके परिवार को भी काफी कुछ कोम्प्रोमाईज़ करना पड़ता है लेकिन उनकी इच्छाओं को पूरा करने के लिए उनके माता पिता हर तरह से मदद करने को तैयार रहते हैं।

वह मानते हैं कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स युवाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म मुहैया करा रहा है और जिस भी बच7में थोड़ा सा भी पोटेंशियल होगा वह इस मंच का इस्तेमाल कर के बहुत आगे तक जा सकता है।

वह खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना करते हैं। आयोजकों द्वारा जिस तरह का इंतजाम किया गया है उससे यह काफी खुश हैं।

ये भी पढ़ें : संघर्ष और बाधाओं को पार कर राजस्थान के प्रदीप एथलेटिक्स में दिखा रहे कमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here