लखनऊ। नवाबों का शहर अपनी मेहमाननवाजी के लिए प्रसिद्ध है, शायद यही कारण था कि नीदरलैँड व अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले के लिए जैसे पूरा शहर उमड़ पड़ा। दरअसल यह लखनऊ में खेला जा रहा क्रिकेट वर्ल्ड कप का पांचवां व आखिरी मैच था।
लखनऊ में वर्ल्ड कप के पांचवें व आखिरी मैच देखने बड़ी संख्या में पहुंचे खेल प्रेमी
वहीं मैच जीतने के बाद दर्शकों ने अपनी सीटों पर थिरककर अफगान टीम का टीमों में शामिल खिलाड़ियों का अभिवादन किया और पूरा स्टेडियम जश्न में डूब गया। वहीं फिल्मी गानों की धुन पर दर्शकों ने काफी देर डांस कर जश्न मनाया। वहीं जोश में खेल प्रेमियों ने वंदे मातरम के नारे लगाए।
नॉन इंडियन में नीदरलैँड व अफगानिस्तान के मैच को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार
वहीं अफगानिस्तान की सात विकेट से जीत के बाद राशिद खान सहित सभी खिलाड़ियों ने दर्शकों की ओर हाथ हिलाकर और दोनों हाथ उठाकर क्रिकेट के दीवानों का शुक्रिया अदा किया।
चूंकि आज शुक्रवार का दिन यानि जुमा था, इसलिए मैच जीतने के बाद अफगान क्रिकेटरों ने अपने हाथों को आसमान की ओर उठाकर ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करते हुए कहा-शुक्रन। वही मैच से अफगान क्रिकेटरों ने जुमे की नमाज पढ़कर अपनी टीम की जीत की दुआ की।
अफगान खेल प्रेमियों ने कहा भारत के साथ हमारी पक्की दोस्ती
वहीं इस मैच के चलते लखनऊ के खेल प्रेमियों में इस मैच को लेकर एक अलग ही रोमांच दिखा और मैच शुरू होने के बाद जैसे-जैसे रात जवां होने लगी, वैसे-वैसे इकाना स्टेडियम में दर्शकों का हुजुम उमड़्ने लगा।
कहा जा सकता है कि लखनऊ में अब तक खेले गए पांच मुकाबले में भारत व इंग्लैंड का मुकाबला छोड़ दे तो नॉन इंडियन (गैर भारतीय) मैचों में इस मैच को दर्शकों सबसे ज्यादा प्यार मिला।
यूं कह ले हाल ही में खेले भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में जैसा जोश हाई दिखा था वैसा ही इस मैच में भी दिखा। भारत के मैच में खचा-खच भरे स्टेडियम के बाद आज ही स्टेडियम कुछ हद तक भरा दिखा। इस दौरान कई खेल प्रेमी अफगान टीम की मेहमाननवाजी में अफगानिस्तान का राष्ट्रीय झंडा लहराते भी दिखे।
लखनऊ से जुड़ी कई मीठी यादें अफगान खिलाड़ियों के दिल में अभी भी ताजा
इस बारे में आंकड़ो के अनुसार इस मैच को देखने लगभग 25,000 खेल प्रेमी पहुंचे थे। वैसे इस प्यार की एक यह भी वजह हो सकती है कि नीदरलैंड और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों ने इससे पहले कई दिग्गजों को धूल चटाई थी। वहीं अफगानिस्तान इस मैच में जीत से सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बंध रही थी।
बताते चले कि अन्य नॉन इंडियन मुकाबलों को देखने 5 से साढ़े पांच हजार खेल प्रेमी ही देखने पहुंचे थे और स्टेडियम की अधिकतर सीटें खाली दिखी। इसके चलते शाम तक स्टेडियम में दर्शकों का पहुंचना जारी रहा जिसके चलते टी शर्ट, भोंपू, कैप बेचने वालों के चेहरों पर रौनक लौट आयी थी। वहीं फेस पेटिंग करने वालों का भी एक अलग ही रोमांच था।
चूंकि अफगानिस्तान का होम ग्राउंड भी लखनऊ रहा था जिसके चलते यहां लखनऊ के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले अफगान स्टूडेंट्स तो काफी संख्या में नीदरलैंड के भी रहने वाले पहुंचे थे।
दीवानगी का ये आलम था कि लोग टीम इंडिया की टी शर्ट तो बिकती दिखी जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली आज भी सबसे ज्यादा डिमांड रहा। इसके साथ ही अफगान टीम की जर्सी की भी खासी डिमांड रही। तो लोग अपने चेहरे पर अफगानिस्तान का झंडा बनवाते दिखे। तो कुछ विदेशी दर्शक अपनी टीम नीदरलैंड को भी सपोर्ट करते दिखे।
दूसरी ओर कई खेल प्रेमियों की भी ये चाह थी कि वो राशिद खान, मुजीबुर रहमान, मोहम्मद नबी सहित अनय अफगान खिलाड़ियों को करीब से देखे। वहीं इस मैच को काबुल छोड़कर दिल्ली में बसे कई अफगानियों ने देखा। अफगान खेल प्रेमियों ने कहा कि आगे भी मुकाबले जीतेंगे, मगर भारत के साथ हमारी पक्की दोस्ती है।
एक अफगान खेल प्रेमी निसार अहमद ने बताया कि भारत के जबरदस्त आलराउंडर अजय जडेजा की वजह से हमारी टीम का ये मुकाम है वहीं हमारे देश के विकास में भी भारतीयों का खासा योगदान है। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को हराकर उसे जमीन पर ला दिया जिससे हमारा बहुत नाम हुआ है।
ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान की सात विकेट से जीत, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरक़रार
हालांकि लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाद नोएडा व अब यूएई अफगान टीम का होम बेस है फिर भी लखनऊ से जुड़ी कई मीठी यादें अफगान खिलाड़ियों के दिल में अभी भी ताजा है।
इस मुकाबले के लिए मैच शुरू होने के बाद भी टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ जुटी रही तो दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग पास की जुगाड़ करते दिखे। वहीं आयोजकों द्वारा बड़ी संख्या में स्कूलों में और लखनऊ के क्रिकेट क्लबों में पास बंटवाएं थे।













