लखनऊ। राज्य कर विभाग के पवन बाथम ने बीएसएनपीजी कॉलेज द्वारा आयोजित चौथी आरके शुक्ला स्मारक इंटर कालेजिएट चेस चैंपियनशिप में सर्वाधिक 6.5 अंक अर्जित करते हुए चैंपियनशिप जीत ली।
चैंपियनशिप के सातवें व अंतिम राउंड में पहले बोर्ड पर युवा प्रणव रस्तोगी एवं पवन बाथम के मध्य सिसिलियन डिफेंस में खेली गयी बाजी 25 चालों मे बराबरी पर छूटी।
दूसरे बोर्ड पर रवि शंकर ने सफेद मोहरों से खेलते हुए कृष्णा तेजस को हराते हुए 6 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे बोर्ड पर अनुभवी आरिफ अली ने युवा आरव गुप्ता के विरुद्ध काले मोहरों से खेलते हुए जीत दर्ज करते हुए 5.5 अंक जुटाए।
आरिफ अली, प्रणव रस्तोगी, सन्यम श्रीवास्तव एवं गौरांश जयसवाल सभी के 5.5 अंक रहे लेकिन टाई ब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें व छठें स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें : आरिफ अली, पवन बाथम, रवि शंकर तथा समीर मुखर्जी को संयुक्त बढ़त
बेस्ट कॉलेज की ट्रॉफी बीएसएनवी पीजी कालेज को व बेस्ट स्कूल की ट्रॉफी लामार्टिनियर ब्वॉयज ने जीते। इसके अलावा अंडर-9 आयु वर्ग में अग्रार्थ मिश्रा, अंडर-11 आयु वर्ग में दियारा अग्रवाल, स्थान, अंडर- 13 आयु वर्ग में मेधांश, अंडर-15 आयु वर्ग में आरव गर्ग और बेस्ट फीमेल वर्ग में सान्वी अग्रवाल ने पहला स्थान हासिल किया।