लखनऊ। पवन बाथम, शनि सोनी एवं प्रणव रस्तोगी ने शिवाजी मार्ग स्थित प्रिसिशन चेस एकेडमी में खेली जा रही 8वीं शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट के चौथे राउंड के बाद 3.5-3.5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बना ली। तीसरे राउंड में एकल बढ़त बना चुके अर्जुन सिंह को शीर्ष वरीय पवन बाथम ने 46 चालों में हरा कर नीचे धकेल दिया।
दूसरे बोर्ड पर अभीष्ट खरे के खिलाफ शनि सोनी ने सिसिलियन डिफेन्स खेला और 63 चालों में हरा कर पूरा अंक हासिल किया, तीसरे बोर्ड पर लक्ष्य निगम और आदित्य सक्सेना के बीच 50 चालों के बाद मुकाबला बराबरी पर छूटा जबकि चौथे बोर्ड पर आराध्य गुप्ता और प्रणव रस्तोगी के बीच 81 चालों तक चली बाजी में प्रणव ने जीत हासिल की।
चौथे राउंड के बाद अर्जुन सिंह, लक्ष्य निगम, आदित्य सक्सेना, आरव गुप्ता, गौरांश जयसवाल, अभिजीत और शुभ श्रीवास्तव 3-3 अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें : अर्जुन सिंह ने 3 अंक के साथ बनाई एकल बढ़त