साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू में नजर आ रहे हैं। उनकी ये मूवी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक्टर जो राजनीति और एक्टिंग दोनों में एक्टिव हैं कई बार अपने करियर के बदलाव को लेकर बात कर चुके हैं।
कुछ समय पहले पवन कल्याण ने बताया था कि वह फिल्मों से सन्यास लेने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि उसके बाद वह कई फिल्मों का हिस्सा भी बन चुके हैं। अब एक बार फिर से पवन कल्याण ने बताया है कि वह कब फिल्मी दुनिया को छोड़ देंगे और पूरा ध्यान समाज सेवा पर लाएंगे।
पवन कल्याण ने मार्च 2014 में जनसेना पार्टी की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करते हुए राजनीति में भी कदम रखा। अब उन्होंने एक बातचीत में बताया कि वे जल्द ही फिल्मों से पूरी तरह संन्यास लेने की सोच रहे हैं और अब सिर्फ राजनीति और समाज सेवा पर ध्यान देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि 2006 में ही उनके मन में रिटायरमेंट का ख्याल आ गया था। पवन कल्याण बोले, “मैं ज़रूर रिटायर हो जाऊँगा। मुझे रिटायर होने का मन है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे समय तक फिल्मों में रहूंगा। 2006-07 में ही मैं फिल्में छोड़ना चाहता था। मेरा प्लान था कि मैं पाँच फिल्में डायरेक्ट करूँ और फिर इंडस्ट्री से बाहर निकल जाऊँ।”
आगे चलकर, वह अपने अभिनय से जुड़े काम पूरे करना चाहते हैं और फिर पुरी तरह से राजनेता बनकर केवल निर्माता के तौर पर ही फिल्मों का हिस्सा बने रहना चाहते हैं। बता दें कि पवन कल्याण ने पहले ही ओजी और उस्ताद भगत सिंह जैसी फिल्में पूरी कर ली हैं और अब उनके पास केवल हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 2 बाकी है।
ये भी पढ़े : ‘सैयारा’ की वजह से कार्तिक-श्रीलीला की फिल्म में नहीं हुई देरी : अनुराग बसु













